टीवी का डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' पिछले कई दिनों से चर्चा में बना हुआ है. दरअसल कुछ दिनों पहले ही शो में एक बड़ा धमाका हुआ है. टीवी की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे को शो से बाहर होना पड़ा. शो से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो झलक दिखला जा के जजेस पर जमकर अपनी भड़ास निकालती हुई दिखाई दे रही हैं.
शिल्पा शिंदें ने नोरा फतेही और माधुरी दीक्षित के बारे में तो बात की ही, लेकिन करण जौहर के लिए उनका गुस्सा सबसे ज्यादा दिख रहा है. अपने इस वीडियो क्लिप के जरिये शिल्पा शिंदे सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के साथ अन्याय होने की बात कह रही हैं. आप भी देखें शिल्पा शिंदे का वो वीडियो -
शिल्पा शिंदे का ये वीडियो बाहर आने के बाद से तहलका सा मच गया है. अपने इस वीडियो के जरिये शिल्पा 'झलक दिखला जा' के जजेस पर अपना गुस्सा निकाल रही हैं. फैंस को हैप्पी दिवाली विश करने के बाद शिल्पा वीडियो में आगे कहती हैं, "मैंने निया का लास्ट परफॉर्मेंस देखा, उसके ऊपर जो पॉइंट दिए और कमेंट किए मैं चुप रही. करण जौहर ने कमेंट किया कि आपके परफॉर्मेंस में कहीं डांस नहीं दिखा. आपको सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट भी चाहिए. आपको तीन मिनट में क्या-क्या चाहिए. मैं पूछना चाहती हूं करण सर, क्या आप धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म के लिए साइन करने जा रहे हैं? क्या आप उन्हें ऑस्कर या नेशनल अवॉर्ड देंगे?" शिल्पा यही नहीं रुकती हैं. उन्होंने आगे कहा कि, "एक सेलिब्रिटी 3 मिनट के परफॉर्मेंस के लिए क्या-क्या करता है आपको इसका अंदाजा भी है."
वीडियो में बोलते हुए शिल्पा शिंदे आगे कहती हैं, "आप रुबीना का वीडियो निकाल के देखें, कोई भी दुर्घटना हो सकती थी. कोई भी नतीजा हो सकता था. इसके बाद क्या इसके जिम्मेदार जजेस होते. बाद में मोमबत्ती लेकर रास्ते में निकल जाने का कोई मतलब नहीं है, जब इंसान है तो उसकी कदर करो बाद में चिल्लाओ मत."
इसके अलावा एक और वीडियो में शिल्पा शिंदे ने कहा कि वो शो के खिलाफ नहीं हैं, वो तो इसे काफी ज्यादा पसंद करती हैं और इसे फॉलो भी करती हैं. शिल्पा ने कहा कि, "करण सर को डांस बिल्कुल भी नहीं आता, अगर उनको कमेंट करना है तो अपनी चीजों पर करें. मेरा मतलब है कॉस्ट्यूम देखें, मेकअप, सेट-अप देखो. करण सर आप डांस के ऊपर कैसे बोल सकते हैं." इसके अलावा नोरा फतेही के लिए शिल्पा शिंदे ने कहा कि आप एक हिंदी रियलिटी शो को जज कर रही हो तो थोड़ा हिंदी सीख कर आओ तो अच्छा होगा.