Close

पति संग बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं शिल्पा शेट्टी, मत्था टेक लिया आशीर्वाद, अनुपमा के वनराज सुधांशु पांडे भी दिखे संग (Shilpa Shetty visits Mahakal Temple with husband Raj Kundra, offers prayers, Sudhanshu Pandey  is also seen with her)

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अक्सर पूजा पाठ और भक्ति में लीन दिखाई देती हैं. चाहे कोई भी फेस्टिवल हो, वो सेलिब्रेशन से पूरी फैमिली संग ज्यादा पूजा- आरती में डूबी दिखाई देती हैं. वो अक्सर मंदिरों में भी भगवान के सामने मत्था टेकने पहुंचती हैं. और अब एक्ट्रेस उज्जैन बाबा महाकाल (Mahakal Temple) के दरबार पहुंची हैं, जहां से उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

शिल्पा शेट्टी सोमवार की सुबह पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ महाकाल मंदिर में दर्शन करने (Shilpa Shetty visits Mahakal Temple) पहुंचीं. मंदिर में पहुंचने के बाद शिल्पा ने पहले मंदिर परिसर में पूजा (Shilpa Shetty offers prayers at Mahakal) और अभिषेक किया. उन्होंने नंदी हाल में बैठकर शिव जाप किया और करीब आधे घंटे तक पूजन-अर्चन कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. शिल्पा सुबह करीब 11 बजे भगवान महाकाल की विशेष आरती में भी शामिल हुईं.  

शिल्पा शेट्टी करीब 10:30 बजे उज्जैन पहुंची थीं, यहां से वे सीधे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं. उनके साथ उनके पति राज कुंद्रा तो थे ही, अनुपमा के वनराज सुधांशु पांडे भी उनके संग दिखे. सभी ने एक साथ पूजन कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. सभी महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए.

दर्शन करने पहुंचीं शिल्पा शेट्टी को देखने के लिए उनके फैंस की भीड़ लग गई. शिल्पा ने भी फैंस को निराश नहीं किया और सबका हाथ जोड़कर अभिवादन किया. शिल्पा ने यहां मीडिया से भी बात की और बताया कि वो 18 साल बाद महाकाल के दरबार में पहुंची हैं. उन्होंने कहा, "भोले बाबा जब तक खुद नहीं बुलाते, आप दर्शन करने नहीं पहुंच पाते. 18 साल बाद बाबा का बुलावा आया है. बहुत कुछ दिया है बाबा ने. अब बस उनका आशीर्वाद चाहिए."

शिल्पा शेट्टी ने आगे कहा, "महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की शक्ति को हर कोई जानता है. यहां आप जो भी मांगते हैं वह आपको जरूर मिलता है. बाबा महाकाल ने मेरी हर मुराद पूरी की है. मैं आप सभी से भी कहती हूं कि आप यहां जरूर आएं और बाबा महाकाल की शक्ति का अनुभव करें." 

शिल्पा शेट्टी ने महाकाल के दरबार से कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, को फैंस और यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है. फैंस अब कमेंट सेक्शन में जय महाकाल लिखकर जयकारा लगा रहे हैं और महाकाल के दरबार में हाजिरी दर्ज करा रहे हैं.

Share this article