Link Copied
4 साल के हो गए शिल्पा-राज कुंद्रा के बेटे विआन… बर्थ डे पार्टी पर पहुंचे स्टार्स
शिल्पा और राज कुंद्रा के बेटे विआन हो गए हैं 4 साल के. शनिवार को मुंबई में विआन की बर्थ पार्टी रखी गई, जहां पहुंचे स्टार्स अपने बच्चों के साथ. शिल्पा ने ट्विटर पर अपनी फीलिंग्स को शेयर करते हुए लिखा,
‘’Happy bday@viaanrajkundra, 4years ago you gave birth to the mother in me. The best role of my life. Blessed.
विआन की बर्थ डे पार्टी में स्टनिंग ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी 4 साल की बेटी आराध्या के साथ आईं, तो वहीं संजय दत्त के दोनों बच्चे शाहरान और इकरा ने भी अटेंड की पार्टी.
रितेश देशमुख बेटे रियान को गोद में लिए पहुंचे पार्टी पर.
आर माधवन और उनकी वाइफ सरिता बिरजे अपने 11 साल के बेटे वेदांत के साथ पहुंचे विश करने, तो वहीं दिव्या खोसला कुमार ने भी कैमरे पर दिया पोज़ अपने बेटे रुहान के साथ.
हमारी तरफ़ से भी विआन को ए वेरी हैप्पी बर्थ डे.