शहनाज़ गिल की क्यूटनेस बड़ी-बड़ी बोल्ड ऐक्ट्रेसेज़ पर भारी पड़ती है और फ़ैन्स को उनका क्यूट अवतार ही पसंद आता है,लेकिन अब शहनाज़ ने क्यूटनेस छोड़ बोल्ड अवतार धारण कर लिया है जो सुर्ख़ियां बटोर रहा है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG_1355-681x800.jpeg)
शहनाज़ ने बेहद ही बोल्ड और ग्लैमरस फोटोशूट कराया है जिसमें उनका अलग ही अंदाज़ नज़र आ रहा है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पेज पर कुछ पिक्चर्स पोस्ट की हैं जिनमें वो बिना टॉप के सिर्फ़ ब्लैक लेदर जैकेट पहने हुए हैं. उनका क्लीवेज नज़र आ रहा है. साथ ही उन्होंने ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी पहली है. सना का हेयर स्टाइल भी काफ़ी हॉट है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG_1357-667x800.jpeg)
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG_1352-663x800.jpeg)
शहनाज़ ने पोज़ भी काफ़ी ग्लैमरस दिए हैं और वो काफ़ी कॉन्फ़िडेंट भी लग रही हैं. सना का आउटफ़िट भी काफ़ी स्टाइलिश है. लेकिन कुछ फैन्स को शहनाज़ का ये अवतार बिलकुल पसंद नहीं आ रहा और वो कमेंट कर रहे हैं कि जब एक्टिंग न चले तो नंगापन ही काम आता है. सना के कई फैन्स काफ़ी हर्ट फील कर रहे हैं और वो सना को इस तरह के आउटफ़िट्स न पहनने की सलाह दे रहे हैं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG_1353-664x800.jpeg)
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG_1358-660x800.jpeg)
लेकिन कई फैन्स उनकी तारीफ़ कर रहे हैं. वो शहनाज़ को इंटरनेशनल मॉडल कह रहे हैं. कोई उनको कॉन्फ़िडेंट और अनस्टॉपेबल बता रहा है. कुछ फैन्स सना को ये कहकर डिफेंड कर रहे हैं कि वो एक्ट्रेस हैं और उनको वर्सटाइल होना पड़ेगा, हर तरह के लुक्स में सना आग लगा देती हैं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG_1354-692x800.jpeg)
दरअसल फैन्स को बिग बॉस वाली क्यूट शहनाज़ बेहद पसंद थी, जो गोल-मटोल और चब्बी थीं और जब से एक्ट्रेस ने वेट लूज़ किया है और बॉलीवुड जॉइन किया है तब से वो फैन्स उनके बदले रूप की तुलना पहले वाली सना से करते हैं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG_1356-667x800.jpeg)