Close

शहनाज गिल ने शेयर की अपनी खूबसूरत फोटोज़, तस्वीरें देखकर फैन्स ने कहा कश्मीर की कली (Shehnaaz Gill shares Beautiful Photos In Traditional Attire, Fans Says Kashmir Ki Kali)

बिग बॉस 13 की पॉपुलर कंटेस्टेंट शहनाज गिल आजकल अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर सुर्ख़ियों में हैं और ये प्रोजेक्ट को एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन जाने माने रैपर बादशाह के साथ कर रही हैं. शहनाज गिल एक म्यूज़िक वीडियो में बादशाह के साथ काम कर रही हैं. इस म्यूज़िक वीडियो की शूटिंग जम्मू-कश्मीर में हो रही है. कश्मीर की हसीन वादियों में शहनाज़ गिल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शहनाज़ ने अपनी ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. शहनाज गिल इन फोटोज़ में इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि उनके फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Shehnaaz Gill

कश्मीर की हसीन वादियों में शहनाज का फोटोशूट
शहनाज़ गिल अपने नए गाने की शूटिंग के लिए इन दिनों सिंगर बादशाह के साथ कश्मीर में हैं और कश्मीर की हसीन वादियों में शहनाज एक फोटोशूट कराया है और उनकी ये फोटोग्राफ्स बहुत खूबसूरत हैं. इन फोटोज़ में शहनाज़ गिल को देखकर हर किसी की ज़ुबान पर 'कश्मीर की कली' ही कह रही है. शहनाज़ ने इस फोटो शूट में मल्टीकलर का खूबसूरत कश्मीरी आउटफिट पहना है, जिसे पहनकर वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. शहनाज़ ने अपनी ये फोटोग्राफ्स इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. शहनाज़ की ये खूबसूरत फोटोग्राफ्स देखकर उनके फैन्स उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं और शहनाज़ की पोस्ट पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं.

Shehnaaz Gill
Shehnaaz Gill

यह भी पढ़ें: ‘बालिका वधू’ की गहना यानी एक्ट्रेस नेहा मार्दा के साथ ख़ास मुलाक़ात, नेहा मार्दा के बारे में ये 16 बातें नहीं जानते होंगे आप (Exclusive Interview: 16 Things You May Not Know About ‘Balika Vadhu’ Actress Neha Marda)

रैपर बादशाह ने शहनाज गिल के लिए कहा, ये लड़की पागल है
शहनाज़ गिल अपने नए गाने की शूटिंग के लिए इन दिनों सिंगर बादशाह के साथ कश्मीर में हैं. इससे पहले शहनाज़ गिल की रैपर बादशाह के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें शहनाज़ गिल के साथ फोटो शेयर करते हुए रैपर बादशाह ने कैप्शन में लिखा, 'ये लड़की पागल है.' खबरों के अनुसार, ये गाना बादशाह स्टाइल का होगा, जिसमें बादशाह गाना गाते हुए नज़र आएंगे. ये म्यूज़िक वीडियो इसी महीने के आखिर तक रिलीज़ होने की खबर है.

Shehnaaz Gill

शहनाज़ गिल सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं. शहनाज गिल जितनी प्यारी दिखती हैं, उतनी ही प्यारी बातें भी करती हैं, इसीलिए फैन्स को उनसे कनेक्ट होना अच्छा लगता है. शहनाज सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करती हैं, जिन्हें उनके फैन्स बहुत पसंद करते हैं और उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट करते हैं.

Shehnaaz Gill
Shehnaaz Gill

Share this article