शहनाज़ गिल यानी पंजाब की कटरीना कैफ़ जबसे फ़ैट से फिट हुई हैं उनकी हॉट अदाएं फैंस को घायल ही कर रही हैं. गोल-मटोल क्यूट सी शहनाज़ अब हो चुकी हैं बोल्ड और सुपर हॉट. उनकी हर पिक्चर इंटरनेट पर आग लगा देती है, फिर चाहे वो कोई बोल्ड फोटोशूट हो या दो पोनीटेल में शहनाज़ की क्यूट सी कोई तस्वीर.
शहनाज़ की ख़ासियत यही है कि वो जब फ़ैट थीं तब भी उतनी ही प्यारी लगती थीं जितनी अब और उनके फैंस तब भी उनको उतना ही प्यार करते थे जितना अब.
बात शहनाज़ के लेटेस्ट फोटोशूट की करें तो शहनाज़ ने एक बेहद बोल्ड शूट कराया है, जिसमें उन्होंने ब्लैक नेट का ऑफ़ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस पहना है. शहनाज़ के बलंट कट बाल उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं और उन्होंने आई ग्लास भी पहना है एक-दो पिक्चर्स में, जिसमें वो चश्मे के भीतर से आंख मार रही हैं.
शहनाज़ के पोज़ काफ़ी प्रोफेशनल और हॉट हैं जिनमें उनको टोंड सेक्सी लेग्स ध्यान खींच रहे हैं. कुल मिलाकर वो काफ़ी स्टनिंग लग रही हैं.
शहनाज़ ने अपने वेट लॉस की बात करते हुए पहले कहा था कि सिर्फ़ स्लिम लड़कियों को हि इंडस्ट्री में काम मिलता है क्योंकि सभी लोग उनको ही प्राथमिकता देते हैं. फ़िलहाल शहनाज़ को भी काफ़ी काम मिल रहा है और वो अपना ये वक़्त एंजॉय कर रही हैं.
वैसे ये कोई पहला मौक़ा नहीं है कि शहनाज़ ने अपनी अदाओं से लोगों के होश उड़ाए हों, वो सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और अपनी पिक्चर्स पोस्ट करती रहती हैं. शहनाज़ को जब से बिग बॉस 13 से फेम मिला तबसे उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा, यही वजह है कि उन्हें ET मोस्ट इंस्पायरिंग वुमन अवार्ड्स 2021 में प्रॉमिसिंग फ्रेश फेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)