Close

कश्मीर की वादियों में शहनाज गिल ने किया ‘बुमरो-बुमरो’ गाने पर जबरदस्त डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल (Shehnaaz Gill Dance on ‘Bumbro-Bumbro’ Song in Kashmir, Video Goes Viral on Social Media)

पंजाब की कैटरीना कैफ और 'बिग बॉस 13' की पॉपुलर कंटेस्टेंट शहनाज गिल आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुईं है. दरअसल, शहनाज फेमस रैपर बादशाह के साथ एक म्यूज़िक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. इन दिनों शहनाज कश्मीर की हसीन वादियों में अपने अपकमिंग म्यूज़िक वीडियो की शूटिंग में बिज़ी हैं और लगातार यहां से अपनी खूबसूरत फोटोज़ व वीडियोज़ फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं. हाल ही में शहनाज की कश्मीरी लुक वाली खूबसूरत तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं और अब उन्होंने एक बेहद खूबसूरत वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया है.

Shehnaaz Gill
Photo Credit: Instagram
Shehnaaz Gill
Photo Credit: Instagram

कश्मीर की कली बनकर बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर को टक्कर देने के बाद शहनाज गिल ने एक प्यारा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन और डिंपल गर्ल प्रीति ज़िंटा स्टारर फिल्म 'मिशन कश्मीर' के हिट सॉन्ग 'बुमरो-बुमरो' पर जबरदस्त डांस करती नज़र आ रही हैं. यह भी पढ़ें: शहनाज गिल ने शेयर की अपनी खूबसूरत फोटोज़, तस्वीरें देखकर फैन्स ने कहा कश्मीर की कली (Shehnaaz Gill shares Beautiful Photos In Traditional Attire, Fans Says Kashmir Ki Kali)

Shehnaaz Gill
Photo Credit: Instagram
Shehnaaz Gill
Photo Credit: Instagram

इस वीडियो के साथ शहनाज ने कैप्शन लिखा है- 'जब कश्मीर में हो तो उनकी तरह कुछ ऐसा करो, धरती के स्वर्ग कश्मीर में इस ऐतिहासिक गाने पर मुझे ये डांस करना ही पड़ा.'

https://twitter.com/ishehnaaz_gill/status/1357994363943550976

वीडियो में शहनाज गिल कश्मीरी आउटफिट में बला की खूबसूरत लग रही हैं. कश्मीर की हसीन वादियों का फैन्स को दीदार कराते हुए शहनाज ने 'बुमरो-बुमरो' गाने पर डांस करके हर किसी का दिल जीत लिया है. वीडियो को देख आपको भी 'मिशन कश्मीर' की प्रीति ज़िंटा की याद आ जाएगी. मस्ती भरे अंदाज़ में डांस करती शहनाज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है और उनके चाहने वाले इसे बहुत पसंद कर रहे हैं.

Shehnaaz Gill
Photo Credit: Instagram

दरअसल, बादशाह और शहनाज गिल इन दिनों अपने म्यूज़िक वीडियो की शूटिंग के लिए कश्मीर में हैं. हाल ही में शहनाज और बादशाह ने कश्मीर से अपनी एक प्यारी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें बादशाह ब्लैक कलर की लेदर जैकेट में बाइकर चश्में के साथ दिखाई दिए तो वहीं ब्लैक कलर के स्वेटर और यलो स्कार्फ में शहनाज का खूबसूरत अंदाज़ नज़र आया.

Shehnaaz Gill
Photo Credit: Instagram

इसके बाद शहनाज ने कश्मीर में अपना एक फोटोशूट कराया और उन तस्वीरों को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया. कश्मीरी लुक में शहनाज को देखकर उनके फैन्स ने उन्हें 'कश्मीर की कली' बताया. इन तस्वीरों में शहनाज मल्टीकलर के खूबसूरत कश्मीरी आउटफिट में नज़र आईं. इन तस्वीरों को देख फैन्स ने जमकर उनकी तारीफ की और कमेंट्स के ज़रिए उन पर अपना प्यार लुटाया. यह भी पढ़ें: कश्मीर की हसीन वादियों से रैपर बादशाह ने शहनाज गिल के साथ शेयर की खूबसूरत फोटो, बोले- ये लड़की पागल है (Rapper Badshah Shares Beautiful Pic With Shehnaaz Gill From Kashmir says- Ye Ladki Pagal Hai)

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का एक म्यूज़िक वीडियो रिलीज़ हुआ था. उनके म्यूज़िक वीडियो 'शोना-शोना' को काफी पसंद किया गया, जिसे नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने प्रोड्यूस किया था. इस वीडियो में सिद्धार्थ और शहनाज की केमेस्ट्री ने इंटरनेट पर खूब धमाल मचाया. अब एक बार फिर शहनाज रैपर बादशाह के साथ अपने नए म्यूज़िक वीडियो के ज़रिए तहलका मचाने को तैयार हैं.

Share this article