शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) को 'कांटा लगा' गाने से खूब पॉपुलैरिटी मिली थी और लोग उन्हें 'कांटा लगा' गर्ल के नाम से पुकारने लगे. रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में नजर आ चुकीं शेफाली जरीवाला ने साल 2004 में मीत ब्रदर्स के हरमीत सिंह से शादी की थी, लेकिन साल 2009 में दोनों का तलाक हो गया. पहले पति से अलग होने के बाद उन्होंने साल 2014 में एक्टर पराग त्यागी (Parag Tyagi) से शादी की थी, लेकिन शादी के 10 साल बाद भी शेफाली जरीवाला मां नहीं बन पाई हैं. शेफाली ने अपना दर्द बयां करते हुए हाल ही में बताया कि उन्होंने काफी कोशिश की, लेकिन वो अब तक मां नहीं बन पाई हैं.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि 41 साल की शेफाली जरीवाला की सुंदरता और फिटनेस देखने लायक है, जबकि उनके पति पराग त्यागी 49 साल के हैं. शेफाली और पराग की शादीशुदा लाइफ वैसे तो काफी अच्छी चल रही है, लेकिन दोनों अब तक माता-पिता नहीं बन पाए हैं. यह भी पढ़ें: पूल में पराग त्यागी संग अपनी फोटो शेयर करने पर शेफाली जरीवाला ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, बोली- ‘पूल में अपने हसबैंड के साथ चिल करने में क्या प्रॉब्लम है?’ (‘What’s Wrong With Chilling In The Pool With Your Husband?,’ Says Shefali Jariwala On Being Trolled For Her Picture With Parag Tyagi In The Pool)
मां बनने और बच्चे को लेकर शेफाली जरीवाला ने हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में खुलकर बात की. कांटा लगा गर्ल ने बताया था कि वह 12 साल की उम्र से ही बच्चा गोद लेने के बारे में सोचती थीं. शेफाली ने बताया कि वो और उनके पति पराग लंबे समय से बच्चा गोद लेने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन हो नहीं पा रहा है.
उन्होंने बताया कि बच्चा गोद लेने में लीगल फॉर्मेलिटी बहुत ज्यादा है. इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि उनके और पराग की उम्र में भी काफी अंतर है, जिसकी वजह से मां बनने में दिक्कतें आ रही हैं. शेफाली ने कहा कि हमने बच्चे के लिए काफी कोशिश की और अब हार मान ली है.
शेफाली की मानें तो जिसे घर आना होगा, आ ही जाएगा और नहीं आना होगा तो नहीं आएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि वो लड़की चाहती हैं, लेकिन अब जो होगा भगवान की मर्जी से होगा. शेफाली और पराग की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी.
पार्टी में मिलने के बाद शेफाली को पराग से पहली नजर में प्यार नहीं हुआ था, बल्कि उन्हें एक्टर के करीब आने में समय लगा. वो धीरे-धीरे पराग के प्यार में पड़ने लगीं. प्यार का इजहार करने के बाद उन्होंने अपने पापा से कहा कि वो पराग के साथ साल भर लिव-इन में रहना चाहती हैं. यह भी पढ़ें: अनाथ बच्चे को गोद लेकर मां बनना चाहती हैं ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला, इन वजहों से हो रही है देरी (‘Kanta Laga’ Girl Shefali Jariwala Wants to Adopt an Orphan, Due to These Reasons it is Getting Delayed)
गौरतलब है कि शेफाली ने अपने पापा से कहा कि अगर उन्हें पराग से शादी करनी है तो उन्हें एक्टर को अच्छी तरह से जानना होगा. इसके बाद दोनों ने अपने-अपने पैरेंट्स से परमिशन ली और शादी से पहले लिव-इन में रहने लगे, फिर उन्होंने शादी करने का फैसला किया, लेकिन दो बार शादी की डेट फिक्स होने के बाद टूट गई. आखिरकार बाद में दोनों ने कोर्ट मैरिज की, जिसमें सिर्फ उनका पालतू कुत्ता शामिल हुआ था.