Close

शीज़ान खान ने दिवंगत गर्लफ्रेंड तुनीषा शर्मा के लिए लिखी दिल को छू लेनेवाली कविता, लिखा, ‘दिल अचानक से है भारी आँखें भर आई हैं’ (Sheezan Khan pens heartfelt poem remembering Tunisha Sharma, Writes- ‘Dil achanak se hai bhari, aankhen bhar aai hain’)

टीवी शो 'अली बाबा' (Ali Baba) फेम तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) मौत मामले (Tunisha Sharma suicide case) में जेल में बंद शीजान खान (Sheezan Khan) को दो महीने बाद पिछले महीने ही जमानत मिली है. जेल से बाहर आने के बाद से ही शीज़ान खान को तुनिषा की याद सता रही है और वो अपनी टुन्नी को कितना मिस कर रहे हैं, वे अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिये ये जताते रहते हैं. एक बार फिर शीज़ान को तुनिषा की याद आई है और उन्होंने अपनी टुन्नी को याद करते हुए एक दिल को झकझोर देनेवाली कविता लिख दी है और तुनिषा के लिए पूरा प्यार उडेल दिया है.

शीज़ान ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द बयां किया है और बताया है कि वे तुनिषा को किस कदर मिस कर रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तुनिषा शर्मा के साथ बिताए पलों का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. साथ ही उन्होंने एक इमोशनल कविता भी लिखी (Sheezan Khan pens heartfelt poem) है.

उन्होंने लिखा-

एक परी उतरी फलक से शफ़क़ की लाली लिए
कहकशा ज़ैसी उसकी आँखें ग़ज़ब की अदाएं लिए,
खुद को देखा भी नहीं खुद को पहचाना भी नहीं
तकब्बुर होता है क्या यह उसने जाना ही नहीं
हवा की तरह आयी वो पर हवा कहीं ठहरती नहीं.
क्या तूफ़ान थे उसने सीने में दबाए यह बात वो किसी से कहती नहीं
थम गया तूफ़ान अचानक अजब सी खामोशी छायी है
बिखरे कुछ टुकड़ों में हमने सिर्फ़ शफ़क़ पायी है
दिल अचानक से है भारी आँखें भी भर आईं हैं
उसके हमारे दरमियान अब सदियों की तन्हाई है
शफ़क़ को लाली देके वापिस फलक पे
वह यूँ चली गई
कहकशा में घर बनाया उसने और वहीं पर रह गई

  • शीजान खान

आखिर में उन्होंने लिखा है "फॉर माइन एंड ओनली टुन्नी." उनके इस वीडियो के सामने आते ही उनके फैंस भर इमोशनल हो रहे हैं और कविता के ज़रिए उनके इमोशन्स जानकर खुद भी इमोशनल हो रहे हैं और उनके इस पोस्ट को लाइक करते हुए उन्हें अपना प्यार भेज रहे हैं.

बता दें कि 24 दिसंबर को टीवी सीरियल के सेट पर तुनिषा शर्मा ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. तुनिषा की मां ने मौत के लिए शीजान को जिम्मेदार ठहराया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. अब करीब ढाई महीने बाद शीजान को जमानत मिली है.

Share this article