सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) फाइनली शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शादी की कई तस्वीरें (Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal wedding pics) फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हैं. और अब पापा शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने शादी के तीन दिन बाद पहली बार बेटी की शादी की तस्वीरें और वीडियोज (Shatrughan Sinha Shares Gylmpses Of Sonakshi's wedding) शेयर किए हैं और ये दिखा दिया है कि वो सोनाक्षी की शादी से बेहद खुश (Shatrughan Sinha Shares happy moments from Sonakshi wedding) हैं. साथ ही वेडिंग पोस्ट शेयर करके उन्होंने उन सबके मुंह पर ताला लगा दिया है, जो कह रहे थे कि सोनाक्षी की शादी को लेकर उनके घर रामायण में महाभारत मची हुई है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर सोनाक्षी और जहीर की शादी की अनसीन फोटोज़ और तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार शादी के दौरान निभाए गए रस्मों की झलक दिखाई है और इसे 'वेडिंग ऑफ द सेंचुरी' बताया है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने जो वीडियो शेयर किए हैं, उसमें से एक वीडियो में घर पर सोनाक्षी और जहीर हाथ जोड़कर बैठे हैं और पंडितजी मंत्रोच्चार के साथ शादी कुछ रस्में करवा रहे हैं. वीडियो में शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा भी दूल्हा दुल्हन के साथ बैठे हैं और पूरे विधि विधान से बेटी का कन्यादान करते नजर आ रहे हैं.
वहीं दूसरा वीडियो सोनाक्षी के ब्राइडल एंट्री का है, जिसमें दुल्हन बनी सोनाक्षी पारंपरिक रूप से फूलों की चादर के नीचे चलते हुए एंट्री लेती हैं. दुल्हन बनी सोनाक्षी की एंट्री पर पूरी फैमिली बेहद खुश नजर आ रही है.
इसके अलावा एक तस्वीर में शत्रुघ्न सिन्हा दामाद का हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं. उनके चेहरे के भाव बता रहे हैं कि बेटी की शादी करके वो इमोशनल तो हैं, लेकिन बेटी के लिए खुश भी हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने एक नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा, "मेरी बेटी सोनाक्षी और जहीर ने शादी करके लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया है. इस अवसर पर जिन लोगों ने भी उन्हें प्यार और आशीर्वाद दिया, उन सबका आभारी हूं. आपकी गर्मजोशी, प्यार और बधाई के साथ 'वेडिंग ऑफ द सेंचुरी' बन गई है."
शत्रुघ्न सिन्हा की इस पोस्ट पर जहां कुछ लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे हैं. उनका कहना है कि अब शत्रुघ्न सिन्हा को अपने घर का नाम रामायण से बदलकर कुरान कर देना चाहिए, वहीं कुछ यूजर ने लिखा कि शत्रुघ्न सिन्हा की फैमिली अब इस्लामिक कल्चर एंजॉय कर रही है.