सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. खबरें हैं कि दोनों इसी महीने 23 जून को शादी (Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal's wedding) रचाएंगे. हालांकि सोनाक्षी की ओर से अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, लेकिन शादी के वेन्यू से लेकर मेनू तक सबकी डिटेल सामने आ चुकी है. इस बीच सोनाक्षी के पापा शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और भाई लव (Love Sinha) का रिएक्शन भी सामने आ गया है. उनका रिएक्शन देखकर लग रहा है कि सिन्हा फैमिली इस शादी से खुश नहीं, बल्कि नाराज है. शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी बेटी सोनाक्षी ने उन्हें अभी तक शादी (Shatrughan Sinha reacts on Sonakshi's wedding) के बारे में कुछ नहीं बताया है. उन्होंने यह भी कहा कि जब भी सोनाक्षी उन्हें बताएगी, वो कपल को आशीर्वाद देने पहुंच जाएंगे.
मुस्लिम बॉयफ्रेंड संग सोनाक्षी की शादी की न्यूज वायरल होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर तो उन्हें जमकर ट्रोल किया जा ही रहा है, अब पापा शत्रुघ्न सिन्हा के बयान से भी उनकी नाराजगी साफ झलक रही है. एक इंटरव्यू के दौरान जब शत्रुघ्न सिन्हा से उनकी बेटी की शादी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मैं चुनाव नतीजों के बाद, मैं दिल्ली आ गया था. इस शादी के बारे में उसने मुझे कुछ नहीं बताया है. मैं भी उतना ही जानता हूं जितना मीडिया ने बताया है. अगर वो मुझे बताती है कि शादी कर रही है, तो मैं और मेरी पत्नी उन्हें अपना आशीर्वाद दे देंगे. हमारी शुभकामना है कि वो हमेशा खुश रहें."
शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा, "हमें अपनी बेटी के फैसले पर पूरा भरोसा है. वह अडल्ट हैं और उन्हें अपने फैसले खुद लेने का अधिकार है. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि जब भी मेरी बेटी की शादी होगी, मैं बारात में नाचना चाहूंगा. मेरे परिचित लोग भी मुझसे यही सवाल कर रहे हैं कि मुझे इस कथित शादी के बारे में जानकारी क्यों नहीं है, तो मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि आजकल के बच्चे मां-बाप की परमिशन नहीं लेते, बस इन्फॉर्म करते हैं. हम भी इंतजार कर रहे हैं कि हमें कब बताया जाएगा कि शादी कर रहे हैं."
सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा ने भी बहन की शादी पर रिएक्ट किया है. उन्होंने हाल ही में इस विषय पर मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं फिलहाल मुंबई में नहीं हूं. वैसे इस मामले से मेरा कोई लेना देना है. मैं इस पर कोई कॉमेंट नहीं करना चाहता और इन खबरों से खूद को दूर रखना चाहता हूं." यानी कि भाई लव ने भी ये जाहिर कर दिया कि वो इस शादी से खुश नहीं हैं.
ताज़ा रिपोर्ट की मानें तो सोनाक्षी और जहीर रजिस्टर्ड मैरेज करनेवाले हैं, जिसके बाद 23 जून को वे एक वेडिंग पार्टी होस्ट करेंगे. वहीं कुछ सूत्रों का कहना है कि दोनों ऑलरेडी रजिस्टर्ड मैरेज कर चुके हैं और इस शादी को सेलिब्रेट करने के लिए 23 जून को पार्टी रख रहे हैं.