शशि थरूर अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी के लिए तो जाने ही जाते हैं लेकिन अब उनका हिडन सिंगिंग टैलेंट भी सामने आ गया है. जी हां, कांग्रेस के सीनियर लीडर और सांसद शशि थरूर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो बॉलीवुड का हिट गाना- एक अजनबी हसीन से यूं मुलाक़ात हो गई गा रहे हैं.
शशि थरूर ने वीडियो ट्वीट करते वक़्त जानकारी दी कि आख़िर मौक़ा क्या था, शशि ने लिखा- सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति के लिए दूरदर्शन श्रीनगर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद सदस्यों ने मुझे गाना गाने के लिए आग्रह किया और तैयार भी कर लिया. मैंने बिना रिहर्सल और बिना तैयारी के गाया, पर आप इसका आनंद लें!
शशि थरूर ने गाने के बोल अपने मोबाइल पर देखकर गाए और वो काफ़ी रिलैक्स्ड नज़र आ रहे थे. वहीं लोग भी उनकी सिंगिंग को काफ़ी एंजॉय करते दिखे. ढाई मिनट का ये वीडियो शशि थरूर ने खुद पोस्ट किया. आप भी देखें ये वीडियो-
ये वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है और लोग इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. लोगों को शशि की आवाज़ काफ़ी सुरीली और मधुर लग रही है तो वहीं उनकी जादुई पर्सनैलिटी के क़ायल लोग उनकी तारीफ़ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे. कुछ लोग तो उनको प्रधानमंत्री के रूप में देखने की ख्वाहिश भी करने लगे.
लेकिन इन सबके बीच जावेद अख़्तर का भी मज़ेदार रिएक्शन आया, जावेद अख़्तर ने लिखा- वाह! हमारे पास लगभग इसी तरह का हिंदी में भी एक गाना है… दरअसल जावेद अख़्तर ने ऐसा इसलिए लिखा क्योंकि शशि थरूर अपनी अनोखी और लाजवाब अंग्रेज़ी के लिए जाने जाते हैं और यहां तक कि वो शब्द तक ईजाद कर देते हैं, ऐसे में हिंदी गाना भी वो अंग्रेज़ी लहजे के साथ गाते सुनाई पड़े जिस वजह से जावेद अख़्तर ने मज़ाक़ किया!
इतना ही नहीं शशि अपने रंगीन मिज़ाज के लिए भी काफ़ी पॉप्युलर हैं और लोगों ने यहां भी उनको नहीं छोड़ा, लोग मीम शेयर करके कह रहे हैं कि सर इसीलिए हम आपको इतना प्यार करते हैं…
Photo/video Courtesy: Twitter