Close

‘एक अजनबी हसीना से यूं मुलाक़ात हो गई…’ शशि थरूर ने गाया ये गाना, झूम उठे लोग, पर जावेद अख़्तर का ऐसा रिएक्शन आया! (Shashi Tharoor Sings ‘Ek Ajnabee Haseena Se…’ Javed Akhtar Pokes, Watch Video)

शशि थरूर अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी के लिए तो जाने ही जाते हैं लेकिन अब उनका हिडन सिंगिंग टैलेंट भी सामने आ गया है. जी हां, कांग्रेस के सीनियर लीडर और सांसद शशि थरूर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो बॉलीवुड का हिट गाना- एक अजनबी हसीन से यूं मुलाक़ात हो गई गा रहे हैं.

शशि थरूर ने वीडियो ट्वीट करते वक़्त जानकारी दी कि आख़िर मौक़ा क्या था, शशि ने लिखा- सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति के लिए दूरदर्शन श्रीनगर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद सदस्यों ने मुझे गाना गाने के लिए आग्रह किया और तैयार भी कर लिया. मैंने बिना रिहर्सल और बिना तैयारी के गाया, पर आप इसका आनंद लें!

Shashi Tharoor

शशि थरूर ने गाने के बोल अपने मोबाइल पर देखकर गाए और वो काफ़ी रिलैक्स्ड नज़र आ रहे थे. वहीं लोग भी उनकी सिंगिंग को काफ़ी एंजॉय करते दिखे. ढाई मिनट का ये वीडियो शशि थरूर ने खुद पोस्ट किया. आप भी देखें ये वीडियो-

https://twitter.com/shashitharoor/status/1434792279357546506?s=21

ये वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है और लोग इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. लोगों को शशि की आवाज़ काफ़ी सुरीली और मधुर लग रही है तो वहीं उनकी जादुई पर्सनैलिटी के क़ायल लोग उनकी तारीफ़ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे. कुछ लोग तो उनको प्रधानमंत्री के रूप में देखने की ख्वाहिश भी करने लगे.

Shashi Tharoor
Shashi Tharoor

लेकिन इन सबके बीच जावेद अख़्तर का भी मज़ेदार रिएक्शन आया, जावेद अख़्तर ने लिखा- वाह! हमारे पास लगभग इसी तरह का हिंदी में भी एक गाना है… दरअसल जावेद अख़्तर ने ऐसा इसलिए लिखा क्योंकि शशि थरूर अपनी अनोखी और लाजवाब अंग्रेज़ी के लिए जाने जाते हैं और यहां तक कि वो शब्द तक ईजाद कर देते हैं, ऐसे में हिंदी गाना भी वो अंग्रेज़ी लहजे के साथ गाते सुनाई पड़े जिस वजह से जावेद अख़्तर ने मज़ाक़ किया!

Shashi Tharoor
https://twitter.com/Javedakhtarjadu/status/1434852200178601996?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1434852200178601996%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-30760791551836585383.ampproject.net%2F2108192119000%2Fframe.html

इतना ही नहीं शशि अपने रंगीन मिज़ाज के लिए भी काफ़ी पॉप्युलर हैं और लोगों ने यहां भी उनको नहीं छोड़ा, लोग मीम शेयर करके कह रहे हैं कि सर इसीलिए हम आपको इतना प्यार करते हैं…

Shashi Tharoor
Shashi Tharoor
Shashi Tharoor

Photo/video Courtesy: Twitter

यह भी पढ़ें: निया शर्मा के लेटेस्ट सॉन्ग ‘दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी’ ने रिलीज़ होते ही मचाया धमाल, फैंस हुए मदहोश! (Fresh & Hot: Nia Sharma Raises The Temperature With Sizzling Dance Moves in ‘Do Ghoont’ Music Video)

Share this article