Close

शरद कपूर पर लगा महिला के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप, मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR (Sharad Kapoor Accused Of Molesting Woman FIR Filed Mumbai Police Crime)

फिल्म दस्तक में सुष्मिता सेन और फिल्म 'जोश' में ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान के साथ काम कर चुके एक्टर शरद कपूर पर 32 वर्षीय महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला के अनुसार एक्टर ने उसे अपने घर बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की.

एक्टर शरद कपूर के बारे में एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही हैं. मीडिया की खबर के अनुसार एक्टर ने 32 वर्षीय महिला को अपने घर बुलाकर उसके साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की. महिला ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई और शरद कपूर के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

मुंबई पुलिस ने शरद कपूर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन शरद को तरफ से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है.

पीड़ित महिला का आरोप लगाया है कि फेसबुक के जरिए उसकी मुलाकात शरद कपूर से हुई थी. बातचीत के दौरान महिला को ये विश्वास नहीं हुआ कि वह एक्टर है, फिर महिला ने वीडियो कॉल करके कन्फर्म किया.

बातों बातों में एक्टर ने महिला को काम ऑफर करने की बात कही और उसे मिलने के लिए बुलाया. एक्टर ने महिला को अपना लोकेशन भेजकर उसे खार स्थित दफ्तर आने को कहा. महिला एक्टर के दिए गए लोकेशन पर पहुंची तो उसे मालूम पड़ा कि ये एक्टर का ऑफिस नहीं बल्कि उनका घर है. महिला के अनुसार- एक्टर पहले किचन में थे, लेकिन फिर वह बेडरूम की तरफ चले गए गए.

एक्टर ने उन्हें आवाज देकर अंदर आने को कहा. जब महिला बेडरूम के दरवाजे के पास पहुंची तो उसने एक्टर को बिना कपड़ों के वहां बैठे हुए देखा. महिला ने एक्टर को कपड़े पहनकर बात करने के लिए कहा. लेकिन एक्टर उसके साथ जबरदस्ती करने लगे. लेकिन महिला किसी तरह वहां से भागने में कामयाब हुई.

इस घटना के बाद महिला ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है. शरद कपूर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 74, धारा 75 और धारा 79 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Share this article