Close

शमिता शेट्टी के ब्यॉयफ्रेंड की इस हादसे में हो गई थी दर्दनाक मौत, खुलासा कर रो पड़ीं एक्ट्रेस (Shamita Shetty’s Boyfriend Had A Painful Death In This Accident, The Actress Cried After Revealing)

'बिग बॉस ओटीटी' की कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Rakesh Bapat) के बीच बढ़ती नज़दीकियों ने लोगों को अपनी ओर काफी अट्रैक्ट किया, लेकिन अब शमिता ने नेहा भसीन के सामने अपने पास्ट से जुड़ी ऐसी बात शेयर की है, जिसे सुनकर हर कोई इमोशनल हो रहा है. अपना हाले दिल बयां करते हुए शमिता काफी ज्यादा इमोशनल हो गईं.

Shamita Shetty
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

आमतौर पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) रिजर्व रहना ही पसंद करती हैं. ऐसा शायद ही कभी हुआ हो, जब शमिता ने अपनी पर्सनल लाइफ की बातें पब्लिक में शेयर की हो. लेकिन 'बिग बॉस ओटीटी' के घर में शमिता ने अपनी निजी ज़िंदगी के बारे में एक ऐसा खुलासा किया, जिसे जानकर कोई भी इमोशनल हो जाए. अपने दिल की ये बात शमिता ने नेहा भसीन के साथ शेयर की है. दरअसल एक्ट्रेस ने अपने पहले ब्यॉयफ्रेंड की मौत से जुड़ा हुआ किस्सा शेयर किया है, जिसे बताते हुए वो रो पड़ीं.

https://www.instagram.com/p/CTltXrchcks/

शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने बताया कि एक कार एक्सिडेंट में उनके पहले ब्यॉयफ्रेंड की काफी दर्दनाक मौत हो गई थी. ये बात बताते ही वो रोने लगीं. नेहा ने जब उनके आंसू पोंछे, तो उन्होंने आगे बताया कि, "मैंने काफी लंबे टाइम तक अपनी ज़िंदगी में किसी को भी नहीं आने दिया. मुझे खुद को वापस संभालने में काफी लंबा समय लगा." शमिता ने कहा कि इसी वजह से वो इतनी सेंसिटिव हैं. इतनी कम उम्र में ब्यॉयफ्रेंड को इस तरह से खोना उनके लिए काफी दर्दनाक था.

Shamita Shetty
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Rakesh Bpat) के बीच कुछ ज्यादा ही खटपट होने लग गई हैं. जहां पिछले दिनों दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ रही थीं. हर किसी को लगने लगा था कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे हैं. यहां तक की खुद शमिता ने नेहा के सामने ये एक्सेप्ट किया था कि उन्हें राकेश अच्छे लगते हैं. लेकिन अब दोनों के बीच बढ़ते झगड़े ने इनके रिश्ते को नया ही मोड़ दे दिया है. ऐसे में परेशान शमिता, नेहा भसीन से अपने दिल की बात शेयर करती हैं.

ये भी पढ़ें : शमिता शेट्टी को है राकेश बापट से प्यार, खुद ही किया हाले दिल बयां, देखें वीडियो (Shamita Shetty Discloses That She Is In Love With Raqesh Bapat, Watch Video)

Shamita Shetty
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

'बिग बॉस ओटीटी' में आने के बाद जब शमिता की मुलाकात राकेश बापट (Rakesh Bapat) से हुई तो वो शमिता को अच्छे लगने लगे. यहां तक की राकेश भी शमिता को पसंद करने लगे थे. लेकिन अब दोनों के बीच झगड़ों और नोक-झोंक ने जगह ले ली है. ऐसे में नेहा शमिता को समझाती हैं कि राकेश ने उनका पिछले 4 हफ्तों से साथ दिया है और उनके साथ खड़े रहे हैं.

ये भी पढ़ें : उर्वशी रौतेला ने शेयर किया टफ वर्क आउट का वीडियो, जिसे करने में अच्छे-अच्छों के छूट जाएंगे पसीने (Urashi Rautela Shared The Video Of Tough Work Out, Which Will Leave The People Sweating)

Shamita Shetty
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

जानकारी हो कि जहां शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) अभी भी सिंगल हैं, वहीं राकेश तलाक शुदा हैं. साल 2019 में राकेश का उनकी पत्नी रिद्धि डोगरा से डिवॉर्स हो गया था. अब देखने वाली होगी कि शमिता और राकेश के बीच आगे क्या कुछ होता है.

Share this article