रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' आजकल काफा ज्यादा चर्चा में है. बिग बॉस के घर में रहने वाले कंटेस्टेंट में से सबसे क्यूट कपल में से एक हैं राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty). इनकी जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं. दोनों एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं, ये बात तो पहले ही जाहिर हो चुकी है, लेकिन अब यहां खबर ये है कि शमिता ने नेहा भसीन (Neha bhasin) के पास राकेश के लिए अपनी फीलिंग्स शेयर की है, जो टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है.
हाल ही के एपीसोड में देखा गया कि नेहा भसीन (Neha Bhasin) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) एक-दूसरे से बातचीत कर रही हैं. इस दौरान शमिता राकेश को लेकर अपनी फीलिंग्स का इज़हार करती हैं. शमिता ने बताया कि वो राकेश को कितना ज्यादा पसंद करती हैं और राकेश के दिल में भी उनके लिए कैसी फीलिंग है.
दरअसल जब नेहा और शमिता दोनों बात कर रही होती हैं, तब नेहा शमिता से पूछती हैं कि क्या वो दोनों एक-दूसरे को लाइक करते हैं? नेहा के इस सवाल का जवाब देते हुए शमिता कहती हैं कि, हां वो और राकेश एक-दूसरे को पसंद करते हैं और ये दिखता भी है. शमिता कहती हैं कि राकेश एक अच्छा इंसान हैं और उन्हें काफी पसंद हैं.
बात करते हुए शमिता बताती हैं कि वो राकेश को लाइक तो करती हैं, लेकिन उनको लेकर थोड़ी कंफ्यूजन भी है. शमिता कहती हैं कि राकेश काफी कंफ्यूज किस्म के इंसान लगते हैं. उनका कंफ्यूज पर्सनालिटी उनके लिए डिस्टर्बिंग है. शमिता कहती हैं कि राकेश अपने आप में कंफ्यूज है, जबकी वो खुद बिल्कुल भी कंफ्यूज नहीं रहती हैं. आप भी देखिये शमिता का वो वीडियो जिसमें वो राकेश के बारे में अपनी फीलिंग्स जाहिर कर रही हैं.
शमिता नेहा से बात करते हुए बताती हैं कि, पहले तो राकेश उनका हाथ पकड़ते थे, मॉर्निंग हग दिया करते थे, लेकिन जब से दूसरे कंटेस्टेंस उससे बात करने लग गए हैं, उसने ये सब बहुत कम कर दिया है. शमिता कहती हैं कि वो अब अपनी उम्र के इस पड़ाव पर आकर किसी के साथ फ्लर्टिंग नहीं करना चाहती हैं. अगर उनकी लाइफ में कोई आता है तो वो हमेशा के लिए आएगा.
शमिता आगे अपने लाइफ पार्टनर को लेकर बताती हैं कि, उन्हें ऐसा लाइफ पार्टनर चाहिए जो शमिता को अपने साथ पाकर प्राउड फील करे. उन्हें काफी स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी वाला लाइफ पार्टनर चाहिए. लेकिन राकेश में उन्हें एक कंफ्यूज इंसान नज़र आता है. अब ऐसे में देखने वाली बात ये होगी की आगे चलकर इनकी लव स्टोरी क्या मोड़ लेती है. वैसे आपको क्या लगता हमें कमेंट कर जरुर बताएं.