सुपरस्टार रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैं और उनके साथ फिल्म की एक्ट्रेस शालिनी पांडे भी खूब लाइम लाइट बटोर रही हैं. शालिनी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म में रणवीर और शालिनी के अलावा बमन ईरानी और रत्ना पाठक भी मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे लोगों का अच्छा खासा प्यार मिल रहा है. ट्रेलर लॉन्च के दौरान ही एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने बताया कि किस तरह से वो अपने पापा के खिलाफ जाकर घर से भाग गई थीं, ताकि वो एक्टर के तौर पर अपना करियर बना सके.
शालिनी ने बताया कि, "मेरे पापा चाहते थे कि मैं इंजीनियरिंग करूं. मैंने इंजीनियरिंग की भी. लेकिन उसके बाद मुझसे हो नहीं रहा था. मेरे पापा मुझे एक्टिंग लाइन में जाने देने के लिए मान नहीं रहे थे और मुझे कुछ करने की बहुत लालसा रहती है. मुझे लगता था कि कुछ तो एक्साइटमेंट करना है. मुझे लगा कि पापा तो मान नहीं रहे हैं. मैं पिछले चार साल से मना रही हूं उनको"
शालिनी ने आगे बताया कि, "वो हमेशा यही कहते रहे 10वीं कर लो, तब करने को मिलेगा. फिर बोले इंजीनियरिंग कर लो, तब करने को मिलेगा. बार-बार ऐसे ही कहकर टाला जा रहा था. सब कर लिया लेकिन करने को कुछ मिल ही नहीं रहा था. तो मैंने प्लान किया कि मैं भाग ही जाती हूं. अभी तो ये सब मजाक समझ रहे हैं. लेकिन उस समय सब मुश्किल था मेरे लिए. फिर मैं भाई गई. अब जब मैं अच्छा काम कर रही हूं तो मेरे पैरेंट्स मुझपर गर्व करते हैं. क्योंकि यशराज की फिल्में देखकर हम बड़े हुए हैं. हमारे पैरेंट्स ने देखी हैं. तो उनको लगता है कि मैं कुछ तो कर रही हूं लाइफ में."
शालिनी पांडे को ऐसे मिली थी 'जयेशभाई जोरदार' - शालिनी ने बताया था कि उन्हें यशराज फिल्म की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने देखा था, "शानु ने मुझे एक कैफे में देखा था. वहां उसने मुझे मैसेज और कॉल किया था. उस समय मुझे लगा कि यश राज की फिल्म है, ऑडिशन ही तो करना है. होगा थोड़ी न मेरा कुछ. हालांकि मैंने ऑडिशन दे दिया और उसके बाद ये लगा कि ये मेरी लाइफ का सबसे खराब ऑडिशन हुआ है. लेकिन मुझे दो दिन बाद कॉल आया. कहा गया कि सभी को मैं बहुत पसंद आई हूं और मनीष शर्मा मुझे लेना चाहते हैं. फिर मुझे नाम सुनकर 'बैंड बाजा और बारात' याद आ गई. वैसे मनीष शर्मा को ज्यादा लोगों ने देखे नहीं है. खैर मैं मिली. उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंट वूमेन का कैरेक्टर है, तू करेगी? मैंने बोला सर मैं करूंगी, लेकिन पहले मुझे स्क्रिप्ट पढ़नी है. मनीष राजी हो गए. और सच बताऊं तो उन्होंने आज तक मेरा ऑडिशन नहीं देखा. मुझे नहीं पता कि उन्होंने मुझमें क्या देखा कि उन्हें मैं बहुत पसंद आई."
ये भी पढ़ें: काजल अग्रवाल बनीं मां, सिंघम एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म (Kajal Aggarwal Became Mother, Blessed With A Baby Boy)
बता दें कि इससे पहले शालिनी पांडे विजय देवरकोंडा के साथ तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वो तेलुगू और Zee5 की हिंदी फिल्म 'बमफाड़' में भी अपने एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं. अब उन्होंने बॉलीवुड में भी डेब्यू कर लिया है. फिल्म के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ये फिल्म इसी साल मई में रिलीज होने वाली है.