Close

बिग बॉस-16 में राजीव अदातिया को रास नहीं आई शालीन भनोट और टीना दत्ता की दोस्ती, बोले- ‘फेक और बोरिंग है रिलेशनशिप, रियलिटी शो को टीवी सीरियल बना रहे हैं ये’ (Shalin Bhanot-Tina Datta’s Relationship On Bigg Boss 16 Is ‘Fake’ And ‘Boring’, Says Rajiv Adatia- ‘They Are Making It A TV Serial’)

राजीव अदातिया को 'बिग बॉस-16' रास नहीं रहा है. खासतौर से शालीन भनोट और टीना दत्ता की लव स्टोरी तो राजीव को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रही हैं. दोनों के रिलेशनशिप के बारे में चुटकी लेते हुए राजीव ने कहा कि बिग बॉस-16  में आने की बजाय शालीन और  टीना को डेली सोप साइन कर लेना चाहिए.

बिग बॉस-15 के कंटेस्टेंट राजीव अदातिया ने शालीन भनोट और टीना दत्ता की लव स्टोरी को फेक और बोरिंग बताया है. शालीन और टीना के बारे में बात करने के लिए राजीव ने ट्वीटर का सहारा लिया है. एक्टर ने ट्वीटर पर ट्वीट भी किया है. राजीव ने कहा है कि वे दोनों ही रियलिटी शो को टीवी सीरियल में बदल रहे हैं.

https://twitter.com/TheRajivAdatia/status/1594420477900259329?s=20&t=rCQ_WgpFVQS4tQ687eaf-Q

शो के दौरान हमेशा ही शालीन और टीना एक दूसरे के बारे में अपनी फीलिंग को प्रकट किया करते थे. लेकिन हाल ही के एक एपिसोड दोनों किसी न किसी बात पर बुरी तह से लडते हुए देखा गया.

राजीव के इस ट्वीट पे अनेक फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक ने लिखा- बिलकुल सही. ये मैटेरियलिस्टिक जैसे दिखते हैं. टीना सोच रही है कि उनकी एक्टिंग वाली  स्टोरी यहां बिग बॉस में चल जाएगी, तो वे बिलकुल गलत हैं. वे अच्छी एक्टिंग की बजाय वैम्प का किरदार निभा रही हैं.

एक और फैन  ने लिखा शालीन और टीना की वजह से सुम्बुल  तौक़ीर बहुत दुखी है. वे लिखते हैं चैनल (कलर टीवी) ह्य्पोक्रैसी को बढ़ावा दे रहा है. वे पहले तो सम्बुल को इस कीचड़ में घसीटते हैं. एक बार सलमान खान ने ये भी कहा था कि सुम्बुल शालीन के प्रति जुनूनी था, टीना ने यह भी कहा कि सुम्बुल उसके बारे में पज़ेसिव थी.

इससे पहले भी श्रीजिता डे ने शालीन और टीना के रिलेशनशिप को फेक बताते हुए ट्वीटर पे ट्वीट किया था. और एक्टर राजीव का ये ट्वीट सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/