बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को अपनी लाइफ में तीन ऐसी चीजों से डर लगता है, जिसके बारे में जानकर आप सोचने को मजबूर हो जाएंगे की ये कैसा डर है. लेकिन शाहरुख को खुद ये नहीं समझ में आता कि आखिर उनके साथ ऐसा क्यों है. उन्होंने तो यहां तक कहा कि अपने इस डर को भगाने के लिए वो डॉक्टर से भी सलाह ले चुके हैं, लेकिन वो ठीक होने का नाम नहीं लेता. चलिये जानते हैं किंग खान के उस तीन फोबिया के बारे में जिसे चाहकर भी वो खत्म नहीं कर सकते.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट
शाहरुख खान को है Equinophobia - शायद आपको इस बात की जानकारी हो कि आपका ये चहीता स्टार इक्विनोफोबिया से ग्रस्त। इस फोविया की वजह से शाहरुख को घुड़सवारी करने से डर लगता है। यहां तक कि अपने इस डर की वजह से वो जब कभी भी कोई फिल्म साइन करते हैं, तो इस बात को क्लियर कर लेते हैं कि फिल्म में कोई सीन ऐसा न हो जिसमें उन्हें घुड़सवारी करने की जरूरत पड़े।
शाहरुख खान को झूलों से डर लगता है - एक टीवी रियलिटी शो के दौरान शाहरुख खान ने बताया था कि उन्हें झूला झूलने में काफी ज्यादा डर लगता है। यहां तक कि उन्होंने फिल्म 'देवदास' से जुड़ा एक किस्सा भी बयाता था, कि जब एक गाने में ऐश्वर्या राय और उन्हें झूले पर झूलते हुए दिखाया जाना था, तो उस दौरान उन्होंने डर के मारे जोर से ऐश्वर्या राय का हाथ पकड़ रखा था। उन्हें डर सताता है कि कहीं वो झूले से गिर न जाए। कितना अजीब है न? लेकिन ये सच है कि सुपरस्टार शाहरुख खान को झूले से बहुत डर लगता है।
हाथ कटने का डर - शाहरुख खान का ये डर तो और भी ज्यादा अजीब है. जहां एक तरफ लोग उनके हाथ उठाने वाले अंदाज पर फिदा हैं, वहीं दूसरी ओर शाहरुख को इस बात का काफी ज्यादा डर सताता है कि अगर वो अपना हाथ उठाएंगे तो कोई उनका हाथ काट देगा. टीवी रियलिटी शो के दौरान ही किंग खान ने अपने इस डर का भी खुलासा किया था, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था. अनुष्का शर्मा ने तो ये भी कह दिया था कि ये क्या बकवास है. ये कैसा डर है. जाकर डॉक्टर से मिलो. इसपर शाहरुख ने कहा था कि यही उनका सबसे बड़ा डर है और ये पूरी तरह से सच है.
शाहरुख खान ने बताया था कि, उन्होंने अपने इस फोविया के बारे में डॉक्टर से भी बात की थी, तो डॉक्टर ने कहा था कि और भी कई दिक्कतें हैं पहले उनके बारे में बात कर लेते हैं. जहां तक घुड़सवारी से डरने की बात है, तो वो थोड़ा मतलब का लगता भी है, लेकिन हाथ कटने का डर. ये तो बहुत ही अजीब फोविया है। वैसे आपका इसपर क्या कहना है हमें कमेंट कर जरूर बताएं.