Viral! मीशा कपूर के क्यूट बेबी स्टेप्स, पापा शाहिद ने बनाया बर्थडे का ख़ास प्लान (Shahid Kapoor’s Baby Misha Kapoor Takes Her Baby Steps)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की राजकुमारी मीशा अब चलना सीख रही हैं. अक्सर मीशा पापा की गोद में नज़र आती हैं, लेकिन इस बार वो अपनी मम्मी मीरा के साथ नज़र आईं. मीशा का हाथ मीरा ने पकड़ रखा था और मीशा कैमरे की ओर देख रही थीं.
यह भी पढ़ें: Awww! स्विट्ज़रलैंड की हसीन वादियों में करीना और सैफ के तैमूर की पिक्चर्स
मीशा 26 अगस्त को एक साल की हो जाएंगी. इस ख़ास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए पापा शाहिद ने एक सुपर प्लान बनाया है. शाहिद मीशा का बर्थडे विदेश में सेलिब्रेट कर सकते है. एक अवॉर्ड फंक्शन में शाहिद ने मीशा का बर्थडे प्लान शेयर किया था. शाहिद ने कहा, "मीशा के जन्मदिन के समय शायद हम देश में नहीं होंगे."
फिलहाल शाहिद फिल्म पद्मावती की शूटिंग में बिज़ी हैं. शाहिद राजा रावल रतन सिंह के किरदार में नज़र आएंगे.
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.