बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'ब्लडी डैडी' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वो अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में जी-जान से जुटे हुए हैं. इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपनी शादीशुदा लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. एक्टर ने अपनी वाइफ मीरा राजपूत की अच्छी और बुरी आदतों के बारे में भी बात की. उन्होंने पत्नी मीरा राजपूत की उस आदत के बारे में भी बताया, जो उन्हें खराब लगती है और जिससे उन्हें काफी चिढ़ होती है. आइए विस्तार से जानते हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा राजपूत से अपने रिलेशनशिप को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. जब इंटरव्यू में एक्टर से पूछा गया कि मीरा में वो कौन सी बुरी आदत है, जिससे वो परेशान हो जाते हैं, तब इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा कि मीरा बिल्कुल भी मॉर्निंग पर्सन नहीं हैं. अगर उन्हें सुबह 9 बजे भी जगाने की कोशिश की जाए तो वो चिढ़ जाती हैं और गुस्से से नींद में ही बड़बड़ाने लगती हैं. यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर को जब 9 साल की उम्र में हो गया था प्यार, सौतेले पिता राजेश खट्टर ने सुनाया एक्टर के बचपन के प्यार का दिलचस्प किस्सा (Shahid Kapoor fell in love with a girl when he was just 9 years old, Shahid’s step father Rajesh Khattar recalls the interesting story)
अपनी पत्नी की इस आदत के बारे में बताने के बाद एक्टर ने उनकी एक और आदत का खुलासा किया, जो उनके लिए परेशानी का सबब है. एक्टर की मानें तो मीरा के परफेक्शनिस्ट होने की आदत से वो काफी ज्यादा परेशान हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मीरा उन्हें कभी भी किसी चीज़ के लिए क्रेडिट नहीं देती हैं.
हालांकि शाहिद को लगा कि पत्नी की बुरी आदतों का खुलासा करने के बाद कहीं मीरा उनसे खफा न हो जाए, इसलिए एक्टर ने उनकी तारीफों के पूल भी बांधें. शाहिद ने मीरा की तारीफ करते हुए कहा कि शादी के बाद से मीरा ने उन्हें अपनी तरह परफेक्शनिस्ट बनाने की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ले रखी है.
इसके अलावा शाहिद ने शादी को लेकर कहा कि शादी का यह पूरा कॉन्सेप्ट एक ही चीज़ के बारे में है. अगर लड़का गड़बड़ है तो महिला उसे ठीक करने लिए आई है. शादी मतलब लड़के का बाकी जीवन उसके लिए स्थिर होने और एक सभ्य व्यक्ति बनने की यात्रा है, जीवन इसी बारे में है. शादी को लेकर शाहिद की इस अवधारणा से एक वर्ग के लोग जहां असहमत नज़र आए तो वहीं एक वर्ग के लोगों ने सहमति जताई है. यह भी पढ़ें: जब शाहिद कपूर की इस हरकत से तंग आ गई थीं मीरा राजपूत, एक्टर को होटल में रहने की दी थी नसीहत (When Mira Rajput was Fed Up With This Act of Shahid Kapoor, Advised Actor to Stay in Hotel)
बहरहाल, शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हें वेब सीरीज़ 'फर्जी' में देखा गया था, जिसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. इस वेब सीरीज़ के ज़रिए शाहिद ने ओटीटी पर अपना डेब्यू किया था. अब जल्द ही वो अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित क्राइम थ्रिलर फिल्म 'ब्लडी डैडी' में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा डायना पेंटी, राजीव खंडेलवाल, संजय कपूर और रोनित बोस रॉय जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. यह फिल्म 9 जून को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)