Close

शाहिद कपूर को जब 9 साल की उम्र में हो गया था प्यार, सौतेले पिता राजेश खट्टर ने सुनाया एक्टर के बचपन के प्यार का दिलचस्प किस्सा (Shahid Kapoor fell in love with a girl when he was just 9 years old, Shahid’s step father Rajesh Khattar recalls the interesting story)

यूं तो शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का नाम कई एक्ट्रेसेस से जुड़ चुका है. शाहिद अपनी एक्टिंग के अलावा अपने अफेयर्स (Shahid Kapoor's love affairs) के लिए भी जाने जाते हैं. आज भले ही वह मीरा राजपूत के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रहे हों, लेकिन शादी से पहले कई एक्ट्रेसेस के साथ उनका अफेयर रहा है और वो बेहद रोमांटिक और दिलफेंक टाइप के रहे हैं. और अब पता चला है वो जवान होने पर ही नहीं, बचपन से ही रोमांटिक थे, यहाँ तक कि जब वो 9 साल के थे, तभी उन्हें प्यार हो गया था. और इस राज का खुलासा उनके स्टेप फादर राजेश खट्टर (Shahid Kapoor's step father Rajesh Khattar) ने किया है.

शाहिद कपूर पंकज कपूर के बेटे हैं. उनकी मां नीलिमा अज़ीम ने पंकज कपूर से तलाक़ के बाद राजेश खट्टर से दूसरी शादी कर ली थी और शाहिद ने बचपन अपने सौतेले पिता राजेश खट्टर के साथ ही बिताया था, इसलिए राजेश के पास शाहिद के बचपन की कई यादें हैं. हाल ही में एक चैट शो के दौरान राजेश खट्टर ने शाहिद कपूर के बचपन के कई सीक्रेट का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैसे शाहिद जब स्कूल में थे तो एक लड़की की फोटो घर ले आए थे और बोले थे कि वो उससे प्यार करते हैं.

राजेश खट्टर ने चैट शो में बातचीत के राजेश बताया कि "मैं 11 साल तक शाहिद के फादर फिगर जैसा था. उसका एक किस्सा मैं शेयर करूंगा. उसके स्कूल में एक लड़की थी जिसे वह पसंद करता था. एक दिन वह उसकी फोटो घर ले आया और घर में रख दी. यह देखकर मुझे गुस्सा आ गया. दरअसल उसकी इस हरकत से मैं डर गया था. मुझे समझ नहीं आ रहा था इस सिचुएशन को कैसे हैंडल करुं. मुझे लगा कि कहीं वो उस लड़की से शादी न कर ले. वो इतना हैंडसम था, मुझे लगा पता नहीं लड़की कौन है. फिर उसकी मां ने मुझे समझाया कि ऐसा नहीं होता है. फोटो से फर्क नहीं पड़ता है."

राजेश खट्टर ने एक और मज़ेदार खुलासा किया और बताया कि शाहिद पढ़ने में बिल्कुल अच्छे नहीं थे. "उन्हें शियामक दावर की डांस अकेडमी जॉइन करनी थी. मैंने और उनकी मां ने उनके सामने एक शर्त रखी कि उनका रिजल्ट अच्छा आएगा तभी वो शियामक दावर जॉइन करने की परमिशन मिलेगी. इस लालच में शाहिद ने मेहनत की और 80% मार्क्स ले आए."

राजेश खट्टर ने इस चैट शो में नीलिमा अज़ीम संग अपने रिलेशनशिप पर भी बात की और बताया कि उनका रिश्ता क्यों नहीं चला.


Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/