लग्जरी गाड़ियों के शौकीन कबीर सिंह एक्टर शाहिद कपूर (Kabir Singh Actor Shahid Kapoor) अपने कलेक्शन में एक और ब्रांड न्यू कार शामिल कर ली है. ये लग्जरी कार है लिमिटेड एडिशन मर्सिडीज मेबैक (Limited Edition Mercedes Maybach). 43 वर्षीय शाहिद कपूर ने 4.5 करोड़ की क़ीमत वाली इस लग्जरी कार को मुंबई की सड़कों पर ड्राइव भी किया. एक्टर का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर से भरपूर फिल्म देवा 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. हाल भी में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया किया गया. जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला. लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही एक्टर ने अपने कलेक्शन में शानदार ब्रांड न्यू कार को शामिल कर लिया है.
बीती रविवार की शाम को बेबी पिंक टीशर्ट और ग्रे स्वेटपेंट पहने हुए शाहिद कपूर मुंबईं के बांद्रा इलाके में अपनी ब्रांड न्यू कार को राइड करते हुए दिखाई दिए.
फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि ये कार भारत की पहली लिमिटेड एडिशन मर्सिडीज मेबैक GLS600 नाइट सीरीज है, जिसे शाहिद कपूर ने खरीदा है.
ब्लैक कलर की इस लक्जरी कार की कीमत 4.50 करोड़ रुपये है इस एसयूवी में दो रो वाली सीटें हैं. एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए प्राइवेसी ग्लास है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शाहिद को बांद्रा के एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं.
कैजुअल लुक में नजर आने वाले शाहिद कपूर मुंबई की सड़कों पर अपनी नई कार का लुत्फ उठा रहे हैं.