Close

शाहरुख खान के छोटे बेटे के लोग हुए फैन, किसी प्रोफेशनल की तरह अबराम ने बजाया गिटार, साथ में गाया ‘Die With a Smile’ सॉन्ग, क्यूटेस्ट वीडियो देखकर फैंस हुए क्रेजी (Shah Rukh Khan’s son Abram plays guitar like a professional, sings ‘Die With a Smile’; Internet melts over the cutest video)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और गौरी खान (Shahrukh Khan And Gauri Khan) के बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) प्रोडक्शन में और बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) एक्टिंग की दुनिया में क़दम रख चुके हैं. और अब कपल के छोटे बेटे अबराम (Abram) का इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे गिटार बजाते हुए और साथ में लेडी और ब्रूनो मार्स का गाना 'डाई विद अ स्माइल' गाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

शाहरुख खान और गौरी खान के छोटे बेटे अबराम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अबराम अपने गिटार बजाते और इंग्लिश गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. अबराम ने इस स्किल ने सोशल मीडिया यूजर्स के दिल जीत लिए हैं.

एक्स पर अबराम का एक इनसाइड वीडियो वायरल हो रहा है. इस इनसाइड वीडियो को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे स्कूल के किसी इवेंट में अबराम गिटार बजा रहे हैं. गिटार बजाने के साथ साथ वे लेडी गागा और ब्रूनो मार्स का ग्रैमी अवॉर्ड जीता हुआ सॉन्ग 'डाई विद अ स्माइल' भी गा रहे हैं.

वीडियो में अबराम चेयर पर बैठे हुए, अपने गिटार और पॉपुलर गाने के लिरिक्स पर फोकस करते हुए दिख रहे हैं. उनके साथ स्टेज पर खड़े बाकी बच्चे भी उनके साथ गा रहे हैं. इस दौरान अबराम ब्लैक जर्सी और शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं.

वीडियो में अबराम चेयर पर बैठे हुए , अपने गिटार और पॉपुलर गाने के लिरिक्स पर फोकस करते हुए दिख रहे हैं. उनके साथ स्टेज पर खड़े बाकी बच्चे भी उनके साथ गा रहे हैं. इस दौरान अबराम ब्लैक जर्सी और शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं.

फैंस इस वीडियो को लाइक और कमेंट कर रहे हैं. एक फैंस ने लिखा- ओह माई गॉड, अबराम की गिटार प्लेइंग स्किल्स तो बात अच्छी है. एक और ने लिखा- पूरा का पूरा खानदान हो टैलेंटेड है डूड. अधिकतर फैंस ने कमेंट बॉक्स में सो क्यूट लिखा.

https://www.instagram.com/reel/DGcR8p7TbE8/?igsh=MTNka2c3cXNveW9reQ==

बता दें कि इस से पहले अबराम ने धीरू भाई अंबानी स्कूल में हुए स्कूल के एनुअल फंक्शन में भी परफॉर्म किया था.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/