Close

Pics: मुंबई में हुए इवेंट में शाहरुख खान और गौरी खान ने पैपराजी को बनाया चीयरलीडर्स, कैटरीना कैफ, सुहाना खान और कपूर सिस्टर्स भी दिखीं स्टाइलिश (Shah Rukh Khan, Gauri Khan turn paparazzi into cheerleaders at Mumbai event; Katrina Kaif, Suhana Khan seen too stylish)

मुंबई के नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) आर्ट्स कैफे में हुए एक इवेंट में बॉलीवुड के पॉपुलर सेलेब्स शामिल हुए. सितारों से सजी इस शाम में शाहरुख खान (Shahrukh Khan), गौरी खान, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सुहाना खान (Suhana Khan) समेत कई सेलेब्स ने अपने स्टाइल से रंग जमाया, वहीं इवेंट में शामिल होने आए शाहिद कपूर-मीरा राजपूत (Shahid Kapoor- Meera Rajput) ने अपने फैंस के लिए कपल गोल (Couple Gol) सेट किया.

शाहरुख खान-गौरी खान (Shahrukh Khan -Gauri Khan)

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)

अनन्या पांडे (ananya pandey)

सुहाना खान (Suhana Khan)

जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor)

माधुरी दीक्षित-डॉ राम नेने (Madhuri Dixit -Dr. Ram Nene)

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)

विद्या बालन-सिद्धार्थ रॉय कपूर (Vidya Balan-Siddharth Rai Kapoor)

शाहिद कपूर-मीरा राजपूत (Shahid Kapoor-Meera Rajput)

खुशी कपूर (Khushi Kapoor)

Share this article