Link Copied
अपने हेयर स्टाइलिस्ट की बहन की शादी में शामिल हुए शाहरुख, देखें वायरल वीडयो (Shah Rukh Khan Attending His Hairstylist’s Sister’s Wedding Impresses The Netizens, Video Inside)
इतनी लोकप्रियता और शोहरत हासिल करने के बाद भी शाहरुख ख़ान (Shah Rukh Khan) उन सितारों में से हैं, जो हवा में नहीं उड़ते. न ही सितारों की तरह नखरे करते हैं. शाहरुख ने कई बार अपने कामों से सिद्ध किया है कि वे सिर्फ सिल्वर स्क्रीन पर हीरो नहीं हैं, बल्कि रियल लाइफ में भी रॉक स्टार हैं. कैंसर पेशेंट, एसिड अटैक सर्वाइवर की मदद करने से लेकर शाहरुख समय-समय तक बहुत लोगों की मदद करते हैं. वे सही मायनों में किंग है और बहुतों के लिए रोल मॉडल भी. हाल ही शाहरुख ने फिर से यह सिद्ध कर दिया कि वे रियल स्टार हैं.
हाल ही में शाहरुख ख़ान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने हेयरस्टाइलिस्ट राज गुप्ता की बहन की शादी में शामिल होते ही दिख रहे हैं. शाहरुख के शादी में आने से वहां मौजूद मेहमानों में खुशी की लहर दौड़ जाती है और उन्हें विश्वास ही नहीं होता कि वे किंग ख़ान को देख रहे हैं. वीडियो में शाहरुख दुल्हा-दुल्हन से मिलते हैं और उनसे गले मिलकर आशीर्वाद देते हैं. शाहरुख ने ब्लैक कलर का सूट पहना हुआ है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो आते ही वायरल हो गया. लोग शाहरुख की दारियादिली की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं. आप भी देखिये वीडियो
https://www.instagram.com/p/ByM4J6ch5eu/
लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि शाहरुख सही मायनों में किंग हैं और उनके दिल में सभी के लिए इज्जत है. एक इंटरव्यू में शाहरुख से जब पूछा गया कि वे अपने चैरिटी और अच्छे कामों के बारे में क्यों नहीं बताते हैं तो इसका उत्तर देते हुए किंग ख़ान ने कहा था कि मैंने अपनी ज़िंदगी में बहुत बुरा समय देखा है. मेरे पिता मर रहे थे और मेरे पास इंजेक्शन ख़रीदने के भी पैसे नहीं थे. हालांकि मेरे आंट लंदन से इंजेक्शन्स भेजा करती थी. लेकिन कोर्स 20 इंजेक्शन का था और हम 8 इंजेक्शन ही थे. इसलिए मुझे कभी यह पता ही नहीं चल पाया कि वे इसलिए मर गए क्योंकि हमारे पास पैसे नहीं थे या फिर उनका मरना लिखा था. इसलिए मैं चैरिटी के बारे में बताता नहीं हूं.
शाहरुख ख़ान आगे कहते हैं कि बहुत से लोग और मेरे दोस्त कहते हैं कि अगर मैं किसी से मिलता हूं या किसी के लिए कुछ करता हूं तो मुझको उसके फोटोग्राफ्स डालने चाहिए, लेकिन मैं इसमें विश्वास नहीं करता. मैं मानता हूं कि अगर मैं किसी के लिए कुछ कर रहा हूं तो चुपके से बिना किसी को बताए करना चाहिए. शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं कुरान फॉलो करता हूं, जिसमें कहा गया है कि अगर आप किसी कारण से चैरिटी करते हैं तो वो चैरिटी नहीं होती.
कुछ समय पहले शाहरुख की एक एक्स एंप्लॉई ने शाहरुख के बारे में बताते हुए कहा तो कि वे सही मयानों में सुपरस्टार हैं जो मुझ जैसी एवरेज एंप्लॉई के लिए भी दरवाज़ा खोलकर पहले मुझे जाने के लिए कहते हैं. शाहरुख का अपने फैंस के लिए प्यार के बारे में बताते हुए उनकी एंप्लॉई ने कहा, '' हर सुबह जब वे कार में अपनी घर से निकलते हैं तो उन्हें पता होता है कि फैंस उनका इंतजार कर रहे होंगे, लेकिन वे ख़ुद को छुपाने की कोशिश नहीं करते, बल्कि मुस्कुराते हुए उनका अभिवादन करते हैं.
ये भी पढ़ेंः फिल्म ‘भारत’ से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य जो फिल्म देखने से पहले आपको अवश्य जानने चाहिए (Fun Facts About Salman Khan And Katrina Kaif’s Bharat That You Must Know Before You Watch The Film)