![Sex With My Boyfriend](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2018/02/10_06_2016-10relationship.jpg)
- शालिनी शर्मा, लुधियाना.
आप वयस्क हो चुकी हैं, तो बेहतर होगा अपने निर्णय ख़ुद लें. हां, एक बात ज़रूर कहना चाहूंगा कि यदि आप सेक्स के लिए हां करती हैं, तो यह देख-परख लें कि आप दोनों अपने रिश्ते को लेकर कितने गंभीर हैं, क्योंकि अक्सर इस तरह के रिश्ते भावनात्मक व सामाजिक तौर पर भी आपको आगे चलकर प्रभावित कर सकते हैं. यह भी पढ़े: सेक्स प्रॉब्लम्स- एक दिन में कितनी बार सेक्स करना चाहिए? यह भी पढ़े: सेक्स प्रॉब्लम्स- क्या ओवरवेट होने से सेक्स लाइफ प्रभावित होती है? मै 32 साल का हूं और अपनी लाइफ से संतुष्ट हूं. मैं अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता हूं, लेकिन पिछले कुछ समय से सेक्स के समय मैं जल्दी डिस्चार्ज हो जाता हूं, जिससे मेरी पत्नी को संतुष्टि नहीं मिल पाती. इसकी क्या वजह हो सकती है?- निशांत दहिया, मेरठ.
सबसे पहले तो आप अपने मन से यह बात निकाल दें कि आपको कोई सेक्स प्रॉब्लम है. हो सकता है आप सेक्स के समय अधिक उत्तेजित हो जाते हों, जिससे ऐसा हो रहा हो या फिर अन्य कारण भी हो सकते हैं, जैसे- आपका वर्कलोड बढ़ गया हो, जिससे स्ट्रेस हो रहा हो, आपकी नींद पूरी नहीं हो पा रही हो या डायट में कोई गड़बड़ी हो. बेहतर होगा कि तमाम बातों को भूलकर आप रिलैक्स रहें और हां, सेक्स के समय कंडोम यूज़ करें, इससे भी फ़र्क़ पड़ेगा.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2017/04/Dr.-Rajiv-Anand-Resize-image-2.1.17-170x250-102x150.jpeg)
सेक्स संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: Sex Problems Q&A
[amazon_link asins='B00JNQLIYY,1476762090,B00PYS5U8A,B077D4LYQB' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='1162fa1e-1182-11e8-a3a0-49d06fd53760']
Link Copied