- निशा पटेल, मुंबई.
इस समस्या को आप गंभीरता से लें, क्योंकि पहले आप सेक्स एंजॉय करते थे, पर अब आपको दर्द होने लगा है, तो इसका मतलब है कि कोई न कोई समस्या होगी. इसकी एक बड़ी वजह यह हो सकती है आपको कोई वेजाइनल इंफेक्शन हो गया हो, जिस वजह से यह दर्द होने लगा है. बेहतर होगा कि आप बिना देर किए डॉक्टर की सलाह लें, क्योंकि इंफेक्शन को इग्नोर करना ठीक नहीं. यह भी पढ़े: सेक्स प्रॉब्लम्स- बच्चे की मौजूदगी में मैं सेक्स नहीं करना चाहती (Sex Problems- I Don’t Want To Have Sex When My Kids Are Around) यह भी पढ़े: सेक्स प्रॉब्लम्स- क्या बॉयफ्रेंड के साथ सेक्स करना सही होगा? (Sex Problems- Should I Have Sex With My Boyfriend?) मैं 30 साल की हूं. शादी को 4 साल हो गए हैं. शादी के शुरुआती तीन साल तक तो मैं सेक्स को बहुत एंजॉय करती थी, पर अब पिछले कुछ समय से मेरे पति सेक्स के दौरान बहुत जल्दी डिस्चार्ज हो जाते हैं, जिससे मुझे संतुष्टि नहीं मिल पाती. इस वजह से मैं काफ़ी अधूरापन-सा महसूस करती हूं.- रानी वर्मा, बिहार.
इसके कई कारण हो सकते हैं. हो सकता है आपके पति सेक्स के दौरान बहुत अधिक उत्तेजित हो जाते हों, जिससे जल्दी डिस्चार्ज हो जाते हैं. या फिर यह भी हो सकता है उन्हें कोई मानसिक परेशानी हो या वर्कलोड ज़्यादा हो, नींद ठीक से न हो रही हो, डायट ठीक न हो आदि. बेहतर होगा कि आप दोनों ही सेक्स से पहले रिलैक्स रहें. रोमांटिक बातें करें. इसके अलावा कंडोम का प्रयोग भी किया जा सकता है, उससे भी काफ़ी फ़र्क़ पड़ता है. डॉ. राजीव आनंद सेक्सोलॉजिस्ट ([email protected])सेक्स संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: Sex Problems Q&A
Link Copied