Close

एक्स भाभी मलाइका अरोड़ा के मुश्किल टाइम में चट्टान की तरह साथ खड़े रहे सलमान खान, अब सीमा सजदेह ने बांधे भाईजान के तारीफों के पुल, बोलीं- यही बात उनकी फैमिली को स्ट्रॉन्ग बनाती है (Seema Sajdeh lauds Salman Khan for his support to Malaika Arora after her father’s demise, Says: They are rocks, in crisis, they are all there)

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) अपनी एक्टिंग से तो फैंस का दिल जीत ही लेते हैं, लेकिन उनकी कई और खूबियां हैं जिससे उनके फैंस उनके मुरीद हैं. वो फैंस और जरूरतमंदों की हेल्प के लिए अक्सर आगे आते हैं. उनमें एक और जबरदस्त क्वालिटी है, वो है फैमिली के साथ उनकी बॉन्डिंग, वो एक लविंग फैमिली मैन है जो सुख दुख हर मौके पर फैमिली के साथ खड़े रहते हैं. अब सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) ने भी भाईजान के इस खूबी की जमकर तारीफ की है.

सीमा सजदेह आजकल  ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ (Fabulous Lives vs Bollywood Wives)  के लेटेस्ट सीजन में नजर आ रही हैं और लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने मलाइका आरोड़ा के साथ सलमान खान (Salman Khan and Malaika Arora) और उनके परिवार के संबंधों पर बात की और बताया कि जिस तरह से मलाइका के मुश्किल समय में पूरा खान परिवार उनके साथ खड़ा रहा, उससे वो भी हैरान हैं. 

दरअसल पिछले दिनों जब मलाइका अरोड़ा के पापा ने सुसाइड किया था, तब सबसे पहले अरबाज खान अपने एक्स ससुराल मदद के लिए दौड़े थे. उसके बाद सलीम खान से लेकर अर्पिता और हेलन तक मलाइका को हिम्मत बंधाने उनके घर गए थे. इतना ही नहीं अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर सलमान खान भी एक्स भाभी को सपोर्ट करने पहुंचे थे. ये पहली बार था जब सलमान अपने भाई अरबाज खान से मलाइका के तलाक के बाद उनसे फिर से मिले थे. सलमान के इस पहल की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई, उनकी ही नहीं पूरे खान फैमिली ने खूब तारीफें बंटोरी.

और अब इस मुद्दे पर सीमा सजदेह भी सलमान के तारीफों के पुल बांधती नजर (Seema Sajdeh praises Salman Khan) आईं. उन्होंने कहा, "वे चट्टानों की तरह हैं. जब कोई मुसीबत आती है या आपको किसी चीज की जरूरत पड़ती है, तो वे सभी मदद के लिए मौजूद होते हैं. यही बात उन्हें एक मजबूत परिवार बनाती है."

सीमा की इस बात से अब फैंस भी सहमत हो रहे हैं और अपने भाईजान पर प्यार लुटा रहे हैं.

Share this article