Close

Rahul Vaidya-Disha Parmar Wedding Album: देखें राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी से लेकर रिसेप्शन तक की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज़ (See Photos And Videos Of Rahul Vaidya-Disha Parmar Wedding And Reception)

सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. कई फैन फैन पेजेस ने कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

शादी की तस्वीरों में दुल्हन बानी दिशा परमार रेड कलर के वेडिंग आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी. दिशा का वेडिंग ड्रेस डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने डिज़ाइन किया था. वहीं दूल्हा बने राहुल वैद्य अपनी दुल्हन दिशा के वेडिंग ड्रेस मैच करती गोल्ड और क्रीम कलर की शेरवानी में नज़र आए.

कपल की रिंग सेरेमनी का वीडियो- इस वीडियो में राहुल  घुटनों के बल बैठकर दिशा को परपोज़ कर रहे हैं.

सिंदूर सेरेमनी

फेरों की रस्म

Rahul Vaidya and Disha Parmar
Rahul Vaidya and Disha Parmar
Rahul Vaidya and Disha Parmar

शादी में राहुल के खास और बिग बॉस -14 में उनके को-कंटेस्टेंट अली गोनी ने भी शामिल हुए.

राहुल वैद्य-दिशा परमार के रिसेप्शन वीडियोज़

राहुल और दिशा परमार ने रिसेप्शन पर पांच टीयर वाला केक काटकर अपनी लाइफ के नए चैप्टर की शुरुआत की. केक पर 'आर एंड डी' लिखा था.

राहुल और दिशा ने 16 जुलाई को ही शादी के बाद शाम को इंडस्ट्री के अपने करीबी दोस्तों और रिलेटिव्स के लिए एक रिसेप्शन रखा.

और भी पढ़ें: राहुल वैद्य और दिशा परमार के मेहंदी फंक्शन की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज़ हुए वायरल, देखें अनसीन पिक्चर्स (Rahul Vaidya-Disha Parmar Wedding: Viral Photos And Videos Of Disha Mehndi Ceremony)

Share this article