देखिए ऐश्वर्या और अभिषेक के नए आलिशान घर के अंदर की तस्वीरें (See inside pics of Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan’s new Apartment)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
हाल ही में अभिषेक बच्चन ने अपने पिता अमिताभ बच्चन और मां जया बच्चन के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसपर लोगों ने अभिषेक को माता-पिता के साथ रहने को लेकर काफ़ी ट्रोल किया और जवाब में अभिषेक ने भी कहा कि माता-पिता के साथ रहना उनके लिए गर्व की बात है. बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को 11 साल पूरे हो चुके हैं और वो अपने पैरेंट्स के साथ रहते हैं, लेकिन कुछ समय पहले ऐश और अभिषेक ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 5500 स्क्वेयर फीट का एक लग्ज़री अपार्टमेंट ख़रीदा था, जिसकी क़ीमत 21 करोड़ रूपए से भी ज़्यादा है.
बताया जा रहा है कि इस कपल ने यह आलिशान अपार्टमेंट 2015 में ही ख़रीदा था, लेकिन अभी तक वहां शिफ्ट नहीं हुए हैं. फिलहाल दोनों जुहू स्थित जलसा बंगले में रह रहे हैं. आख़िर कैसा दिखता है दोनों का यह आलिशान अपार्टमेंट? चलिए हम आपको दिखाते हैं ऐश और अभिषेक के इस नए आलिशान अपार्टमेंट के अंदर की कुछ तस्वीरें.
ड्राइंग रूमपहला बेडरूमदूसरा बेडरूमआराध्या का कमराकिचनघर का एक हिस्साघर के बाहर का हिस्सास्विमिंग पूल/
यह भी पढ़ें: ख़ुशख़बरी! शाहिद कपूर फिर बनने वाले हैं पापा!