Close

शादी के बाद विकी और कैटरीना ने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ ऐसे सेलिब्रेट किया पहला क्रिसमस, देखें INSIDE फोटोज(See INSIDE Photos of Katrina Kaif-Vicky Kaushal’s first Christmas Celebration with family and friends)

शादी के बाद से बी टाउन की मोस्ट लवेबल जोड़ी यानी विकी कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) ट्रेंड कर रहे हैं. पोस्ट वेडिंग कपल की एक साथ तस्वीर का फैंस बेसब्री से इंतज़ार करते हैं.

Katrina Kaif

विकि कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के बाद यह उनका पहला क्रिसमस था और शादी के बाद दोनों ने पहला क्रिसमस साथ ही सेलिब्रेट किया. दोनों ने इस सेलिब्रेशन की प्यारी तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर एक दूसरे को और फैंस को क्रिसमस की बधाई दी. इस तस्वीर में कटरीना कैफ को विकी कौशल गले लगाते नजर आए. दोनों का ये प्यारा अंदाज़ लोगों को बहुत पसंद आया. खैर अब इस न्यूली वेड कपल के क्रिसमस सेलिब्रेशन की कुछ इनसाइड तस्वीरें भी सामने आई हैं. आप भी देखें ये तस्वीरें.

Katrina Kaif
Katrina Kaif

अपना पहला क्रिसमस कपल ने नए घर पर ही सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन में दोनों कपल ने अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के लिए घर पर ही एक पार्टी होस्ट की थी, जिसकी कुछ तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं. विकी-कैटरीना के घर हुए इस क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें उनके ही एक फ्रेंड ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Katrina Kaif

इन फोटोज को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों ने इस पार्टी में कितना एन्जॉय किया. इस मौके पर कपल ने फ्रेंड्स के साथ काफी सारे पिक्स भी क्लिक करवाए. इस क्रिसमस सेलिब्रेशन पार्टी में कैटरीना ने सिंपल सी मल्टी कलर ड्रेस पहनी हुई थी और उन्होंने मेकअप में भी मिनिमलिस्ट लुक ही चूज किया था. पर सिंपल से लुक में भी कैटरीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं विकी कौशल ने इस सेलिब्रेशन के लिए कैजुअल लुक सिलेक्ट किया था. उन्होंने स्ट्राइप शर्ट के साथ लाइट कलर की डेनिम पहनी थी. लेकिन दोनों के चेहरे पर न्यूली वेड वाला ग्लो साफ झलक रहा था.

Katrina Kaif

इन तस्वीरों में विकी-कैटरीना के नए घर के इंटीरियर की झलक भी दिखाई दी. कपल ने सारे फोटोज़ ड्राइंग रूम में क्लिक किए हैं. जहां तक उनके घर के इंटीरियर की बात करें तो डेकोर के मामले में भी कपल ने मिनिमलिस्ट लुक ही चूज किया है. ऑफ व्हाइट सोफा के साथ एक राउंड सेंटर टेबल और एक प्लांट उनके ड्राइंग रूम को एलिगेंट लुक दे रहा है. घर में सिटिंग अरेंजमेंट के लिए सिटिंग बेंच भी नज़र आ रहा है, जिस पर बैठकर उनके फ्रेंड्स पोज़ देते नजर आ रहे हैं.

Katrina Kaif

इसके अलावा विकी कौशल और कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने घर पर किए गए क्रिसमस डेकोरेशन की तस्वीर भी शेयर की है. उनकी इन तस्वीरों पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं. फैंस के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी तस्वीर पर कमेंट्स कर कपल को क्रिसमस की बधाई देते नजर आ रहे हैं.

Share this article