शादी के बाद से बी टाउन की मोस्ट लवेबल जोड़ी यानी विकी कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) ट्रेंड कर रहे हैं. पोस्ट वेडिंग कपल की एक साथ तस्वीर का फैंस बेसब्री से इंतज़ार करते हैं.
विकि कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के बाद यह उनका पहला क्रिसमस था और शादी के बाद दोनों ने पहला क्रिसमस साथ ही सेलिब्रेट किया. दोनों ने इस सेलिब्रेशन की प्यारी तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर एक दूसरे को और फैंस को क्रिसमस की बधाई दी. इस तस्वीर में कटरीना कैफ को विकी कौशल गले लगाते नजर आए. दोनों का ये प्यारा अंदाज़ लोगों को बहुत पसंद आया. खैर अब इस न्यूली वेड कपल के क्रिसमस सेलिब्रेशन की कुछ इनसाइड तस्वीरें भी सामने आई हैं. आप भी देखें ये तस्वीरें.
अपना पहला क्रिसमस कपल ने नए घर पर ही सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन में दोनों कपल ने अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के लिए घर पर ही एक पार्टी होस्ट की थी, जिसकी कुछ तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं. विकी-कैटरीना के घर हुए इस क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें उनके ही एक फ्रेंड ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
इन फोटोज को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों ने इस पार्टी में कितना एन्जॉय किया. इस मौके पर कपल ने फ्रेंड्स के साथ काफी सारे पिक्स भी क्लिक करवाए. इस क्रिसमस सेलिब्रेशन पार्टी में कैटरीना ने सिंपल सी मल्टी कलर ड्रेस पहनी हुई थी और उन्होंने मेकअप में भी मिनिमलिस्ट लुक ही चूज किया था. पर सिंपल से लुक में भी कैटरीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं विकी कौशल ने इस सेलिब्रेशन के लिए कैजुअल लुक सिलेक्ट किया था. उन्होंने स्ट्राइप शर्ट के साथ लाइट कलर की डेनिम पहनी थी. लेकिन दोनों के चेहरे पर न्यूली वेड वाला ग्लो साफ झलक रहा था.
इन तस्वीरों में विकी-कैटरीना के नए घर के इंटीरियर की झलक भी दिखाई दी. कपल ने सारे फोटोज़ ड्राइंग रूम में क्लिक किए हैं. जहां तक उनके घर के इंटीरियर की बात करें तो डेकोर के मामले में भी कपल ने मिनिमलिस्ट लुक ही चूज किया है. ऑफ व्हाइट सोफा के साथ एक राउंड सेंटर टेबल और एक प्लांट उनके ड्राइंग रूम को एलिगेंट लुक दे रहा है. घर में सिटिंग अरेंजमेंट के लिए सिटिंग बेंच भी नज़र आ रहा है, जिस पर बैठकर उनके फ्रेंड्स पोज़ देते नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा विकी कौशल और कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने घर पर किए गए क्रिसमस डेकोरेशन की तस्वीर भी शेयर की है. उनकी इन तस्वीरों पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं. फैंस के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी तस्वीर पर कमेंट्स कर कपल को क्रिसमस की बधाई देते नजर आ रहे हैं.