स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में रविवार यानी 1 अगस्त को दिखाए गए एपिसोड में सौरभ राज जैन एलिमिनेट हो गए हैं. दरअसल, डायरेक्ट एलिमिनेशन एपिसोड में के-मेडल जीतने वाले अर्जुन बिजलानी ने सौरभ को अपना टास्क देने के लिए अपनी ताकत का इस्तेमाल किया, जिसके बाद सौरभ राज जैन को अनुष्का सेन और महक चहल के खिलाफ टास्क में खड़ा किया गया था. एक्टर इस टास्ट को जीतने में नाकाम रहे, जिसके बाद सौरभ राज जैन 'खतरों के खिलाड़ी 11' से बाहर हो गए. वहीं उनके एलिनिमेशन को गलत बताते हुए फैन्स ने उन्हें शो में वापस लाने की मांग की है.
जी हां, फैन्स सौरभ राज जैन के एलिमिनेशन से बेहद नाराज़ हैं और उन्हें वापस लाने की मांग के साथ एक्टर का नाम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, 'खतरों के खिलाड़ी 11' के वीकेंड एपिसोड में एलिमिनेट कंटेस्टेंट निक्की तंबोली ने भी शो में दोबारा एंट्री की. इस बीच रविवार के एपिसोड में सौरभ राज जैन एलिमिनेट हो गए, जिससे उनके फैन्स काफी भड़क गए.
फैन्स ने एक्टर के एलिमिनेशन को गलत बताते हुए उन्हें शो में वापस लाने की मांग की है. एक फैन ने लिखा- सौरभ निक्की से ज्यादा काबिल हैं, जिसने 3 अबोर्ट किए उसे दूसरा चांस मिला, पर जो सबसे मज़बूत कंटेस्टेंट है, उसे इतनी जल्दी एलिमिनेट कर दिया… इतना बायसनेस आखिर क्यों? हम सौरभ राज जैन को वापस चाहते हैं.
वहीं एक ट्वीट में एक फैन ने लिखा है कि मेकर्स, कलर्स और खतरों के खिलाड़ी ने सौरभ राज जैन के साथ धोखा किया है. मैं कहना नहीं चाहता, लेकिन ऐसा लगता है. सबसे योग्य प्रतियोगी में से एक शो से बाहर है, वे डर्टी पॉलिटिक्स के लिए चमचे अर्जुन बिजलानी का इस्तेमाल करते हैं. राजनीति, यह वास्तव में घृणित है. चलिए एक नज़र डालते हैं ट्विटर रिएक्शन्स पर…
Saurabh is more deserving than nikki
— virat Vaidya (@ViratVaidya) August 1, 2021
Jisne 3 Abort kiye usse 2nd chance mila
Par jo sabse strong contestant hai usse
Itni jaldi eliminate krdiya not fair rangu ?
Itna biaseness akhir kyun ? we want
Sourabh raj jain back bc rangu #WeLoveKhiladiRKV #Rahulvaidya
Makers,colors and kkk cheated with Sourabh Raj Jain,I don't want to say but it seems to be,One of the Most deserving Contestant is Out from the show,they use there chamcha Arjun bijlani?to play this dirty politics,Its Really Disgusting??
— TANMAY PANDEY (@tanmay_Sid) August 2, 2021
@ColorsTV tum log #nikki ko vapas la sakte ho jiska sabse bakvas performance tha lekin #Sourabh ko nahi kyuki vo sabse Strong contestants tha ??
— Nirali Ahir (@imrealnirali) August 1, 2021
Bring Back Sourabh Raj Jain @saurabhraajjain #SourabhRajJain#KhatronKeKhiladi#KKK11
@ColorsTV tum log #nikki ko vapas la sakte ho jiska sabse bakvas performance tha lekin #Sourabh ko nahi kyuki vo sabse Strong contestants tha ??
— Nirali Ahir (@imrealnirali) August 1, 2021
Bring Back Sourabh Raj Jain @saurabhraajjain #SourabhRajJain#KhatronKeKhiladi#KKK11
Plzzzzzzz sourabh Raj Jain ko wapas bulao he is very strongest contestant.....
— Pushpendra Shrivas (@Iampushpenendra) August 2, 2021
if Sourabh Raj Jain fans are up for any trend I'll actually support them
— ??????♡̷̷ˎˊ (@raisharants) August 1, 2021
nth can be done now but Nikki got the chance to re-enter the show even after poorest performance and SRJ hasn't even got any fear fanda till now man :(#WeLoveKhiladiRKV
#AbhinavShukla and #ShewtaTiwar called it's unfair to send #SourabhRajJain in elimination stunt.
— ?️ℂ??????⚔️✨? (@CaptainX08) August 1, 2021
And other making excuses by saying we send our tough competitor.
Sourabh is tall and huge guy as compare others and team choose him to do stunt in small pannel.
Respect for u sir.
पिछले एपिसोड में अर्जुन बिजलानी को एलिमिनेशन टास्क दिया गया था. हालांकि उन्होंने अपनी के-मेडल पॉवर्स को सौरभ राज जैन के साथ रिप्लेस कर दिया. अर्जुन बिजलानी ने कहा कि उन्होंने सौरभ का नाम इसलिए लिया, क्योंकि वो रेंगने में अच्छे हैं. हालांकि अभिनव शुक्ला और श्वेता तिवारी ने महसूस किया कि उनका नाम लेना अनुचित था, क्योंकि उन्होंने कभी भी किसी कार्य को विफल नहीं किया या उसे अधूरा नहीं छोड़ा. उन्होंने यह भी कहा कि अर्जुन को उनकी जगह निक्की तंबोली का नाम लेना चाहिए था, क्योंकि उन्होंने हर टास्क को छोड़ दिया था, बावजूद इसके उन्हें शो में दोबारा आने का मौका मिला.
बात करें रविवार के एपिसोड के टास्क की तो तीन कंटेस्टेंट सौरभ, अनुष्का और महक को कॉकरोच और सांपों से भरे कैबिनेट में जाने और चाबी ढूंढने का टास्ट दिया गया था. जहां सौरभ ने टास्क को पूरा करने में 34 मिनट का समय लिया तो वहीं महक ने 9 मिनट और अनुष्का ने 25 मिनट का समय लिया. एपिसोड के आखिर में अर्जुन बिजलानी को सौरभ से माफी मांगते हुए देखा गया था.
गौरतलब है कि सौरभ राज जैन के शो से बाहर होने के साथ ही 12 कंटेस्टेंट अब ट्रॉफी के लिए लड़ रहे हैं. शो में बचे कंटेस्टेंट्स में श्वेता तिवारी, दिव्यांका त्रिपाठी, अभिनव शुक्ला, राहुल वैद्य, आस्था गिल, अर्जुन बिजलानी, वरुण सूद, निक्की तंबोली, विशाल आदित्य सिंह, अनुष्का सेन, महक चहल और सना मकबुल के नाम शामिल हैं.