ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम कर रहे हैं शादी (Sasural Simar Ka Couple Deepika Kakar And Shoaib Ibrahim Finally Admit They Are In Love)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
जी हां, टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ जल्द ही शोएब इब्राहिम से शादी करने वाली हैं. यूं तो दीपिका और शोएब का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है, लेकिन उन्होंने लंबे समय तक अपने रिश्ते की बात स्वीकार नहीं की, पर अब दोनों ने खुलकर अपने रिश्ते की बात कबूल कर ली है और जल्द ही दोनों शादी के मूड में हैं.
बता दें कि सीरियल में आने से पहले दीपिका शादीशुदा थी, लेकिन उनकी शादी बहुत देर तक चल नहीं सकी और शादी के तीन साल बाद ही उनके रिश्ते में खटास आ गई और उनका तलाक हो गया. कहा तो ये भी जा रहा था कि दीपिका का तलाक शोएब की वजह से हुआ, लेकिन दीपिका ने इस बात से साफ़ इनकार किया और कहा कि वो शोएब को डेट नहीं कर रही हैं. जबकि सूत्रों की मानें तो दीपिका और शोएब 3 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
आखिरकार पिछले साल दोनों ने अपने रिश्ते की बात कबूल की और अब दीपिका और शोएब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
हाल ही में दीपिका ने ये भी कहा था कि वो शोएब से ज्यादा उनकी मां को प्यार करती हैं यानी दीपिका अपनी सास को भी बहुत प्यार करती हैं.
पिछले साल टेलीवुड के कई स्टार्स ने शादी की, देखें इस साल कितने कपल शादी के बंधन में बंधते हैं.