Close

ससुराल गेंदा फूल की इशिका ने पोस्ट प्रेग्नेंसी इतना वजन घटाया, See Hot Pics (Sasural Genda Phool Fame Neha Narang’s Sheds Post-Pregnancy Weight)

मशहूर सीरियल ससुराल गेंदा फूल की इशिका यानी नेहा नारंग ने अपने न्यू लुक से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है. आपको बता दें कि वर्ष 2015 में उन्होंने बेटे अव्यान को जन्म दिया था और तब से मां बनने का आनंद उठा रही हैं. Neha Narang Neha Narang प्रेग्नेंसी के दौरान  नेहा का वजन बहुत ज़्यादा बढ़ गया था, लेकिन उसके बाद नेहा ने ख़ुद को पूरी तरह ट्रान्सफॉर्म कर लिया है. नेहा ने बहुत कम समय में वजन कम किया और वे फिर से पहले जैसी हॉट एंड सेक्सी नज़र आने लगी हैं. Neha Narang आप कह सकते  हैं कि नेहा टीवी इंडस्ट्री के हॉटेस्ट मम्मीज़ में से एक हैं. नेहा के सेक्सी पिक्स कई महिलाएं को बच्चा होने के बाद एक्स्ट्रा वेट कम करने के लिए प्रेरित करेगा. Neha Narang नेहा ने अपने हॉट लुक्स के कई पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए. एक पिक्चर में उन्होंने क्रॉप टॉप और हॉट पैंट्स पहना है. इस पिक्चर में वे बहुत सेक्सी लग रही हैं. उन्होंने इस पिक्चर को कैप्शन दिया है कि आप जैसे हो, लोगों को अपना वैसा ही रूप दिखाओ.] Neha Narang Neha Narang Neha Narang नेहा ने ब्लू बिकनी में भी एक पिक शेयर की है. जिसमें वे पूल के पास बैठी है. पिक्चर का कैप्शन है, बच्चों जैसा रहो. मुस्कुराओ, हंसो, पानी में खेला. दूध में बिस्किट डूबोकर खाओ और अगर आप किसी को दुख पहुंचाते हो तो उसे सॉरी कहो. बच्चे की तरह तितली के पीछे भागो. ये भी पढ़ेंः केबीसी में ऐसे शामिल हुई थीं नन्हीं सारा, देखिए थ्रोबैक वीडियो (Throwback Video, Sara Ali Khan Appeared In KBC 2)    

Share this article