Link Copied
मालदीव्स में वेकेशन मना रहा है टीवी का यह हॉट कपल, शेयर किए सेक्सी पिक्स (Sargun Mehta dons a blue bikini on her vacation in Maldives and looks absolutely divine)
टीवी की सुपरहिट जोड़ी सरगुन मेहता (Sargun Mehta) और रवि दूबे (Ravi Dubey) इन मालदीव्स (Maldives) में छुट्टियां (Holidays) मना रहे हैं. कपल ने अपने मालदीव्स वेकेशन की पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिन्हें देखकर लग रहा है कि कपल वेकेशन का भरपूर आनंद ले रहे हैं. सरगुन और रवि द्वारा शेयर की गई पिक्स में सरगुन ब्लू बिकनी में बेहद सेक्सी लग रही हैं, वहीं उनके पति भी स्टाइल के मामले में किसी से पीछे नहीं दिख रहे हैं. रवि प्रिंटेड शर्ट में सरगुन को बढ़िया कंपनी दे रहे हैं.
अपने बोल्ड अवतार में सरगुन ने अपने पति रवि संग खूब पोज दिए, अब यादों को संजोना भी तो एक जरूरी काम है. सरगुन के साथ साथ रवि भी एकदम रंगीले अंदाज में नजर आए. बजब सरगुन वेकेशन पर निकलीं हैं और वो मस्ती भी ना करें ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. तस्वीरें क्लिक करवाते समय अपने पति के नाक में दम करती दिखीं. एक पिक में रवि दूबे अपनी पत्नी को छोड़कर समंदर के किनारे के खूबसूरत नजारेे का लुफ्त उठाते नजर आए. बिकिनी में सरगुन काले चश्मा लगाकर मुस्कुराती दिखीं. उनकी ये तस्वीरें इतनी हॉट लग रही है कि जिसने भी उनको देखा बस देखता ही रह गया.
आपको याद दिला दें कि यह कपल 7 दिसंबर, 2013 को शादी के बंधन में बंधे और तब से वे एक-दूसरे के साथ हैं. काम की बात करें तो रवि दूबे एक बार फिर 'जमाई राजा 2' में दिखाई देंगे, जो ऑनलाइन प्लेटफार्म जी5 पर टेलीकास्ट होगा. जबकि, पंजाबी फिल्म स्टार सरगुन मेहता हाल ही में 'चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़' में गिप्पी ग्रेवाल के साथ नजर आईं और इसके बाद वह 'गुरमीत भुल्लर' के साथ-साथ 'सुरखी बिंदी' में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ेंः सुष्मिता सेन और रोहमन का नहीं हुआ ब्रेकअप, सुष्मिता ने किया इशारा (This Pic Of Sushmita Sen With Boyfriend Rohman Shawl Is Love, Actually)