Close

सारा अली खान ने किए महाकाल के दर्शन, एक घंटे किया ओम नमः शिवाय का जाप, भस्म आरती में शामिल होकर दिखी भक्ति में लीन (Sara Ali Khan Visits Mahakaleshwar Temple, Offers Prayers To Baba Bholenath, Participates In ‘Bhasma Aarti’)

विकी कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों उनकी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं और फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं और फिल्म की सक्सेस के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. ये फिल्म 2 जून को रिलीज़ होनेवाली है और फिल्म की रिलीज से पहले सारा अली खान, उज्जैन स्थित बाबा महाकाल (Sara Ali Khan Visits Mahakaleshwar Temple) के दर्शन करनी पहुंचीं और भस्म आरती में शामिल हुईं. इसके बाद विकी कौशल के साथ उन्होंने लखनऊ के हनुमान मंदिर में भी पूजा अर्चना की जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

सारा अली खान आज सुबह सुबह उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर (Mahakaleshwar Temple) पहुंचीं, जहां उन्होंने गर्भ गृह में पहुंचकर बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की. वो महाकाल बाबा की भस्म आरती (Sara Ali Participates In 'Bhasma Aarti')में भी शामिल हुई. इसके बाद सारा नंदी हॉल में बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आईं. भस्मआरती के बाद सारा कोटि तीर्थ कुंड पर भी पहुंचीं, जहां उन्होंने लगभग एक घंटे ओम नमः शिवाय का जाप किया, जिसके बाद वे महाकाल मंदिर में प्रातः सात बजे होने वाली आरती में भी शामिल हुई.

महाकाल दर्शन के सारा अली खान के दो वीडियोज़ सामने आए हैं, जिसमें वो सिर को दुपट्टा से ढँककर बाबा भोलेनाथ की भक्ति में लीन नज़र आ रही हैं. उनका ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सारा अली की सादगी ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है. बता दें कि यह तीसरी बार है, जब सारा अली खान ने महाकाल के दर्शन किए हैं. इससे पहले वे मां अमृता के साथ भी आ चुकी हैं.

इससे पहले सारा अली खान, विकी कौशल के साथ लखनऊ पहुंची थीं, जहां दोनों ने बड़े मंगल पर हनुमान सेतु मंदिर में मत्था टेककर फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की और भगवान का आशीर्वाद लिया.

‘जरा हटके जरा बचके' एक कॉमेडी फैमिली ड्रामा है, जो 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रोमांस से लेकर ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में विक्की कौशल कपिल का और सारा अली खान सौम्या का किरदार निभा रही हैं. हैप्पिली मैरिड लाइफ जी रहे सौम्या-कपिल की शादी में मनमुटाव आता है. दोनों की शादीशुदा जिंदगी बिखर जाती है. बात इतनी बिगड़ जाती है कि तलाक की नौबत आती है. इसके बाद शुरू होती है लड़ाई झगड़ों की कहानी.

Share this article