Close

सारा अली खान एक बार फिर पहुंचीं महाकालेश्वर मंदिर, भगवान शिव के जाप और संध्या आरती के दौरान शिव भक्ति में दिखीं लीन (Sara Ali Khan Visits Mahakaleshwar Temple Again, Takes Part In Sandhya Aarti, Chants Shiv Mantra For Half And Hour)

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) हिट हो गई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. ऐसे में फिल्म की सक्सेस के लिए ईश्वर का धन्यवाद करने सारा अली एक बार फिर उज्जैन के महाकालेश्वर (Sara Ali Khan Visits Mahakaleshwar Temple) मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लिया. फिलहाल महाकाल (Mahakal Temple) में उनके पूजा-दर्शन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

'जरा हटके जरा बचके' की सक्सेस के बाद सारा अली खान शनिवार को एक बार फिर बाबा महाकाल के दरबार पहुंचीं. सारा ने गर्भगृह में बाबा महाकाल का पूजन किया. इसके बाद वह सांध्य आरती में भी शामिल हुई, जहां वो भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखाई दीं. संध्या आरती के दौरान उन्होंने करीब आधे घंटे तक भगवान शिव का जाप करते हुए ध्यान लगाया. पूरी आरती के दौरान आंखे बंद कर भगवान महाकाल शिव का जाप करते हुए ध्यान लगाकर बैठी रहीं. आरती के बाद सारा अली खान ने गर्भ गृह में जाकर भगवान महाकाल का पूजन और अभिषेक किया. इसके बाद वो काल भैरव मंदिर और इसके बाद वह कोटिकीर्थ कुंड भी गईं, जहां उन्होंने ईश्वर भक्ति में कुछ समय बिताया.

इस दौरान सारा एकदम इंडियन लुक में नज़र आईं. वो पिंक कलर की साड़ी में महाकाल पहुंची थीं और सिंपल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसके बाद वह इंदौर के लिए रवाना हो गईं. इसके बाद वो इंदौर के खजराना गणपति मंदिर भी पहुंची और गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया. इसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं.

बता दें कि सारा चौथी बार भगवान महाकाल के दर्शन के लिए ल मंदिर पहुंची हैं. इससे पहले उन्होंने पिछले महीने 31 मई को भी महाकाल मंदिर में बाबा के दर्शन किए थे और 'जरा हटके, जरा बचके' की सफलता की कामना की थी और अब वह फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' की सफलता के लिए महाकाल का शुक्रिया अदा करने महाकाल मंदिर पहुंची थीं.

महाकाल मंदिर जाने पर पिछली बार सारा को जमकर ट्रोल भी किया गया था. कई ट्रोलर्स का कहना है कि वह मुस्लिम होकर बाबा के दर्शन कैसे कर सकती हैं. कई लोगों ने उनका विरोध भी किया था. तब सारा ने तमाम ट्रोलर्स को दो टूक शब्दों में जवाब देते हुए कहा था, “मैं अजमेर भी उसी शिद्दत के साथ जाऊंगी, जितना बंगला साहब या महाकाल. मैं जाती रहूंगी, जिसको भी जो भी बोलना है वो बोल सकते हैं."

Share this article