सारा अली खान (Sara Ali Khan) की ईश्वर में गहरी आस्था है. उन्हें जब भी फुर्सत मिलती है, वो स्पिरिचुअल जर्नी (Sara Ali Khan's spiritual journey) पर निकल जाती हैं. वो मंदिरों में जाती हैं, पूजा पाठ करती हैं और भक्ति में लीन नजर आती हैं. उनकी इस स्प्रिचुअल जर्नी से जहां उनके कई फैंस इंप्रेस होते हैं तो वहीं इसके लिए उन्हें कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है.

और अब रमजान बीतते ही सारा अली खान गुवाहाटी कामख्या देवी के दर्शन (Sara Ali Khan Visits Kamakhya Temple) के लिए पहुंची हैं, जहां से उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जहां वो देवी की पूजा (Sara ali offers prayers at Kamakhya Temple) भक्ति में लीन नजर आ रही हैं. यहां उन्होंने ब्रह्मपुत्र नदी में रिवर क्रूज का भी आनंद (Sara Ali Khan takes a boat ride in Brahmaputra) लिया. उनकी तस्वीरें देखकर सोशल मीडिया यूजर्स देवी का आशीर्वाद बनाए रखने की बात कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

सारा अली हमेशा की तरह एकदम सिंपल लुक में मंदिर पहुंचीं. इस दौरान वो देसी अवतार में दिखीं. सफेद रंग का सलवार सूट, सिर पर दुपट्टा, माथे पर तिलक लगाए सारा कामाख्या देवी की भक्ति में लीन नजर आईं.

मंदिर में दर्शन के बाद सारा ने ब्रह्मपुत्र नदी पर रिवर क्रूज भी एंजॉय किया, जहां उन्होंने नाव पर बैठकर कैमरे के लिए पोज़ भी किया. कुछ तस्वीरों में वो ध्यान में डूबी भी नजर आ रही हैं.

तस्वीरों के साथ सारा ने कैप्शन में एक कविता भी शेयर की. उन्होंने लिखा, "निरंतर प्रवाह के बीच शांति के पल. धीमी गति से आगे पढ़ने और सांस लेने की याद दिलाता... नदी की कलकल सुनें, सूरज की चमक महसूस करें... गहराई में जाएं, जीवन को अपनाएं और खुद को बढ़ने दें." सारा ने लोकेशन को ब्रह्मपुत्र नदी, गुवाहाटी के रूप में टैग किया.

सारा अली खान की इन तस्वीरों को उनके फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. लोग उनके इस स्प्रिचुअल साइड को देखकर हमेशा की तरह खुश हो रहे हैं और जय माता दी का जयकारा लगा रहे हैं. वहीं कुछ लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल भी कर रहे हैं. एक ने तो कह दिया कि नाम बदलकर सीता रख लो अपना.

बता दें कि सारा अली खान की स्पिरिचुअल जर्नी उनकी पहली फिल्म केदारनाथ से ही शुरू हो गई थी. फिल्म के बाद से ही वो अक्सर केदारनाथ मंदिर दर्शन करने जाती हैं. वो उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी कई बार दर्शन करने पहुंच चुकी हैं. एक्ट्रेस कई बार कह चुकी हैं कि वो भगवान शिव में गहरा विश्वास रखती हैं.