सारा अली खान (Sara Ali Khan) बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और उतनी ही बेहतरीन इंसान भी. और यही वजह है कि उनकी ह्यूज फैन फॉलोइंग है. सारा अली की हिंदुत्व में भी गहरी आस्था (Sara Khan's spirituality) है. खासकर वो महादेव (Sara Ali is devotee of Mahadev) की बहुत बड़ी भक्त हैं और जब भी उन्हें फुर्सत मिलती है या उनका मन करता है, वो महादेव के दरबार में या किसी धाम में पहुंच जाती हैं.
अब नए साल की शुरुआत भी सारा अली खान ने महादेव के चरणों में भक्ति (Sara Ali Khan begins New Year on a spiritual note) अर्पित करके की है. नए साल के पहले सोमवार को सारा अली खान ने ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
साल के पहले सोमवार सारा अली खान आंध्रप्रदेश स्थित ज्योतिर्लिंग श्रीशैलम मल्लिकार्जुन (Sara Ali visits Srisailam Mallikarjun Jyotirlinga Temple) पहुंचीं, जहां उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना करके महादेव के आशीर्वाद लिया और भक्ति और आस्था के साथ नए साल की शुरुआत की.
सारा हमेशा की तरह ट्रेडिशनल लुक में मंदिर पहुंची थीं. व्हाइट सलवार सूट, सिर पर व्हाइट ओढ़नी, माथे पर चन्दन और नो मेकअप लुक में सारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सारा ने मंदिर से कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. पोस्ट के कैप्शन में सारा ने लिखा, "सारा के साल का पहला सोमवार भोलेनाथ के चरणों में. जय भोलेनाथ."
सारा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस और सेलेब्स को नए साल की शुरुआत भोलेनाथ के दर्शन करके करने का उनका अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. साथ ही उनकी सिंपलिसिटी की भी फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म स्काय फोर्स (Sky Force) को लेकर सुर्खियों में हैं, फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और वीर पहरिया भी हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर को काफी तारीफें मिली हैं.