सुशांत सिंह राजपूत की आज तीसरी बरसी (Sushant Singh Rajput's Death Anniversary) है. तीन साल पहले 14 जून यानी आज ही के दिन एक बेहद खुशमिजाज और टैलेंटेड एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. वो मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी के फंदे से लटके मिले थे. सुशांत (Sushant Singh Rajput) के जाने के तीन साल बाद भी उनके फैन्स उन्हें नहीं भूले हैं. आज उनकी तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर फैंस और सेलिब्रिटिज उन्हें याद (fans remember Sushant Singh Rajput) कर रहे हैं. सोशल मीडिया आज उन्हीं की तस्वीरों वीडियों और पोस्ट से भरा हुआ है. ऐसे में सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने भी सोशल मीडिया भी अपने प्यारे दोस्त के लिए कुछ थ्रोबैक तस्वीरें पोस्ट की हैं और साथ ही हार्टफेल्ट नोट भी लिखा है.
सुशांत सिंह राजपूत की डेढ़ एनिवर्सरी पर
सारा अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' और सुशांत से जुड़ी यादों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग की दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ सारा अली ने सुशांत के लिए एक दिल को छू लेनेवाला पोस्ट भी शेयर किया है.
सारा ने सुशांत को याद करते हुए लिखा, "पहली बार केदारनाथ जाते हुए ऑन द वे, पहली बार शूट के लिए जाते हुए रास्ते में. और मैं जानती हूँ हममें से कोई भी कभी दोबारा वैसा महसूस नहीं कर पाएगा. लेकिन एक्शन, कट, सनराइज, नदियों, बादलों, चाँद की रौशनी, केदारनाथ और अल्लाह के बीच कहीं न कहीं तुम मौजूद हो. अपने सितारों के बीच हमेशा चमकते रहना… केदारनाथ कम एंड्रोमेड़ा तक."
बता दें कि सारा अली खान भी सुशांत सिंह राजपूत के बेहद करीबी दोस्तों में से एक मानी जाती हैं. 'केदारनाथ' फिल्म के वक्त दोनों ने काफी वक्त साथ में बिताया था. सारा अक्सर सोशल मीडिया पर सुशांत के साथ फोटो शेयर कर उन्हें याद करती रहती हैं. गौरतलब है कि सारा अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत थे. इस फिल्म के दौरान दोनों की काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी. फिल्म के सेट पर शूटिंग के बाद भी दोनों अकसर साथ स्पॉट किए जाते थे. रिपोर्ट्स की मानें तो 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. जब साल 2020 में सुशांत की मौत हुई तो सारा को बड़ा झटका लगा था. आज भी सुशांत को खोने का गम सारा को है तभी तो खास दिनों को उन्हें याद करने का मौका वो नहीं छोड़तीं.