रिफ्रेशिंग सारा अली खान का यलो लव! (Sara Ali Khan Proves That Yellow Is The Coolest Colour)
सारा ने यूं तो फिल्मों में आने से पहले ही काफ़ी सुर्ख़ियां बटोर ली थीं, लेकिन अपनी पहली फिल्म के रिलीज़ के बाद वो बॉलीवुड की फेवरेट बन गईं, क्योंकि वो स़िर्फ ख़ूबसूरत ही नहीं, बल्कि बेहद टैलेंटेड भी हैं. इसके अलावा सारा की एक और बात सबने नोटिस की है कि वो अक्सर यलो कलर में ही स्पॉट की जाती हैं. सारा यलो कलर को ख़ूबसूरती से कैरी करती हैं और यह कलर उनको देता है स्टनिंग और फ्रेश लुक. यहां इन पिक्चर्स में देखिए सारा का यलो लव- यलो जंप सूट में बहुत ही फ्रेश लग रही हैं सारा. सिंपल-सी यलो कुर्ती को भी स्टाइलिश मॉडर्न अंदाज़ में ख़ूबसूरती से कैरी किया है. ट्रेडिशनल एम्ब्रॉयडरी वाले यलो टॉप को जींस के साथ पेयर करना कोई इनसे सीखे. सिंपल, पर एलीगेंट यलो सारी में सारा. पफ स्लीव्सवाला सैटिन यलो टॉप वाकई काफ़ी स्टाइलिश लग रहा है. ट्रेडिशनल ब्यूटी को सार्थक करतीं सारा इस यलो लहंगा-चोली में बेहद प्यारी और इनोसेंट लग रही हैं. यह भी पढ़ें: WOW: मम्मी के लिए तैमूर ने बनाया कप केक व आइसक्रीम (WOW: Taimur Turned Chef For Mom Kareena) कैज़ुअल लुक में भी सारा का यलो लव नज़र आ रहा है. यलो ड्रेस में लग रही हैं सारा स्वीट बेबी डॉल. गिव में सम सनशाइन... रिलैक्स करते हुए भी सनशाइन इफेक्ट बरक़रार है. रील हो या रियल लाइफ सारा का यलो लव सब जगह नज़र आ ही जाता है. स्वीट, सिंपल और गॉर्जियल सारा को बेहद सूट करता है ये कलर. ग्लैमरस अदाओं में भी इस रंग का असर आ रहा है नज़र. टीम में भी यलो में सारा सबसे हसीं, सबसे जुदा लग रही हैं. यह भी पढ़ें: हॉट बेब्स: बॉलीवुड के टॉप बिकनी फिट हसीनाएं… (Hot Bikini Babes Of Bollywood)
Link Copied