Link Copied
Fresh!!! देखिए सारा अली ख़ान का नया ग्लैमरस अवतार, साथ ही सारा के कुछ अनसीन पिक्स (Sara Ali Khan On Dinner Date With Sushant)
सैफ़ अली ख़ान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली ख़ान ने दर्शकों के सामने बड़े पर्दे पर भले ही एंट्री नहीं मारी है, लेकिन उनका ग्लैमर किसी स्टार से कम नहीं है. सारा जल्द ही सुशांत सिंह राजपूत के साथ डेब्यू कर रही हैं. फिल्म का नाम केदारनाथ है. फिल्म के सिलसिले में वे टीम से मिलती रहती हैं. कल रात एेसी ही मीटिंग के लिए जब वे मुंबई के ऑलिव बार रेस्तरां पहुंची तो उनका ग्लैमर देखते ही बन रहा था, सभी की निगाहें सिर्फ और सिर्फ सारा पर थीं.
क्रीम कलर की शॉर्ट ड्रेस में सारा बेहद सेक्सी लग रही थीं, उन्होंने बहुत लाइट मेकअप किया था. डिनर के लिए सुशांत सिंह सहित फिल्म के अन्य टीम मेंबर्स भी मौजूद थे. यह फिल्म अगले साल जून में रिलीज़ होनेवाली है. फिल्म के तैयारी में जुटे सुशांत और सारा अक्सर वर्कशॉप करते हुए देखे जाते हैं.
फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक अभिषेक कपूर ने कहा, "मैं अभी फिल्म के बारे में बहुत ज्यादा नहीं बताना चाहता लेकिन हमारी फिल्म की कहानी एक पैशनेट लव स्टोरी है, जो तीर्थ यात्रा से जुड़ी हुई है. मैंने फिल्म में सारा अली ख़ान को इसलिए लिया क्योंकि वह इस रोल के लिए एकदम फिट हैं."
अगर आपको सारा पसंद है तो ख़ास आपके लिए हम उनके बचपन व जवानी के कुछ अनसीन पिक्स पेश कर रहे हैं
ये भी पढ़ेंःरेस 3 में मेरे साथ होंगे सलमानः जैकलिन
ये भी पढ़ेंः Cute! मॉमी करीना के सेट पर पहुंचे छोटे नवाब तैमूर!