Close

क्या क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही हैं सारा अली खान, एक्ट्रेस का वीडियो हो रहा है वायरल (Sara Ali Khan Is Dating Cricketer Shubman Gill, Actress’s Video Is Going Viral)

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों फिर से अपने अफेयर को लेकर चर्चा में हैं. वीर पहाड़िया के बाद सुषांत सिंह राजपूत और फिर कार्तिक आर्यन के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी सारा अली खान इन दिनों एक क्रिकेटर के साथ डेटिंग को लेकर लाइम लाइट बटोर रही हैं. सारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि सारा का उनके साथ अफेयर चल रहा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

शुभमन गिल के साथ दिखी सारा अली खान - जानकारी हो कि सारा अली खान का परिवार क्रिकेट से काफी जुड़ा रहा है. जहां उनकी दादी शर्मिला टैगोर बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रही हैं, वहीं उनके दादाजी नवाब मंसूर अली खान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं. खबरों की माने तो एक समय में सारा पर भी क्रिकेट खेलने का जुनून सवार हुआ था, लेकिन उनका वो सपना अधूरा रह गया. खैर अब सारा के जिस वीडियो की यहां बात हो रही है उसमें सारा का क्रिकेट प्रेम साफ तौर पर झलक रहा है. उनका ये वीडियो क्लिप जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ एक रेस्ट्रॉन्ट में दिखाई दे रही हैं.

https://twitter.com/ArunTuThikHoGya/status/1564250704885448705?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1564250704885448705%7Ctwgr%5Eedebd5237502876bf9eb08cda97bdde14814d5bc%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fmovie-masti%2Fnews-from-bollywood%2Fsara-ali-khan-spotted-having-dinner-with-cricketer-shubman-gill-video-shared-on-tiktok%2Farticleshow%2F93870392.cms

वेटर को ऑर्डर देते दिख रही हैं सारा - शुभमन के साथ सारा के इस वीडियो को टिकटॉक पर शेयर किया गया है. टिकटॉक यूजर के इस वीडियो में शुभम और सारा बांद्रा के एक रेस्ट्रॉन्ट में बैठे हैं और वेटर को ऑर्डर दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ को कभी डेट नहीं करेंगी कृति सेनन, वजह जानकर खुद एक्टर भी हो गए हैरान (Kriti Sanon Will Never Date Tiger Shroff, The Actor Himself Was Surprised To Know The Reason)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, "शुभमन गिल डेट सारा अली खान को कर रहा था और हम किसी और ही सारा को लपेट रहे थे." दरअसल पिछले दिनों ऐसी अफवाहें काफी रही थी कि शुभमन गिल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को डेट कर रहे हैं, लेकिन अब इस वीडियो के सामने आने से लोगों का कंफ्यूजन खत्म हो गया है. वीडियो पर लोग भर भरके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, "क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा से लेकर एक क्रिकेटर की पोती तक, शुभमन गिल ने लंबा रास्ता तय किया है."

ये भी पढ़ें: करीना कपूर का पहला प्यार था इस मशहूर निर्माता का बेटा, काफी छोटी उम्र में बेबो को हुआ था प्यार (Kareena Kapoor’s First Love Was The Son Of This Famous Producer, Bebo Fell In Love At A Very Young Age)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

एक बार सैफ ने कही थी बैंक बैलेंस की बात - एक बार सारा अली खान अपने पापा सैफ अली खान के साथ करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में गई थीं, जहां पर उन्होंने कार्तिक आर्यन के बारे में बात की थी. उस वक्त सैफ ने मुस्कुराते हुए कहा था कि, अगर कार्तिक के पास बैंक बैलेंस है तो तुम उनके साथ डेट पर जा सकती हो. सैफ की इस बात को सुनकर सारा मुस्कुराने लगी थीं.

ये भी पढ़ें: तो करण जौहर की वजह से अनन्या को मिली फिल्म ‘लाइगर’, मेकर्स लेना चाहते थे जान्हवी कपूर को (So Because Of Karan Johar, Ananya Got The Film ‘Liger’, The Makers Wanted To The Janhvi Kapoor)

Share this article