सारा अली खान का विंटर स्टाइल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सारा ने हूडी के साथ थाई हाई स्टॉकिंग्स पहनकर फ्लॉन्ट किया अपना विंटर स्टाइल. आप भी देखिए सारा का ये न्यू लुक.
![Sara Ali Khan](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/139783116_729922317648732_3690700553720265495_n1-800x800-1.jpg)
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान का स्टाइल सेन्स इतना अच्छा है कि लड़कियां उनका स्टाइल फॉलो करती हैं. सारा अली खान ने जब लखनवी सूट पहनने शुरू किए, तो उन्हें देखकर कई लड़कियों ने भी लखनवी सूट पहनने शुरू किए. सारा ये अच्छी तरह जानती हैं कि उन पर कैसे कपड़े अच्छे लगते हैं, इसीलिए वो जो भी पहनती हैं, हमेशा अच्छी दिखती हैं. सारा अली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटो तथा वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं.
![Sara Ali Khan](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/82162562_191286872231531_5364335791223414834_n1-640x800-1.jpg)
सारा अली खान ने ऐसे फ्लॉन्ट किया अपना विंटर स्टाइल
सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर अपना विंटर स्टाइल फ्लॉन्ट किया है. सारा ने हूडी के साथ थाई हाई स्टॉकिंग्स पहनकर फोटो शेयर की और उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सारा ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है, उसमें सारा ने ग्रे कलर की हूडी के साथ ब्लैक कलर की थाई हाई स्टॉकिन्स पहनी हुई है और इस आउटफिट में सारा बहुत ही ग्लैमरस नज़र आ रही हैं. सारा अली खान ये विंटर लुक उनके फैन्स को इतना पसंद आ रहा है कि बहुत कम समय में सारा की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. सारा इन फोटोज़ पर उनके फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
![Sara Ali Khan](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/20210130_175129-637x800.jpg)
![Sara Ali Khan](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/20210130_175146-644x800.jpg)
![Sara Ali Khan](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/20210130_175112-636x800.jpg)
हाल ही में सारा अली खान मालदीव में भाई इब्राहिम और मां अमृता सिंह के साथ हॉलिडे मनाने गई थीं. वहां से सारा ने कई फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की, सारा की मालदीव हॉलिडेज़ की फोटो भी उनके फैन्स को बहुत पसंद आईं.
![Sara Ali Khan](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/20210130_175036-800x762.jpg)
![Sara Ali Khan](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/20210130_175014-800x793.jpg)
![Sara Ali Khan](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/20210130_175058-706x800.jpg)
सारा अली खान की फिटनेस, स्टाइल और लुक्स के लाखों दीवाने हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को ये बात मालूम है कि सारा अली खान पहले बहुत मोटी थी, इतनी मोटी कि आज कोई उनकी पुरानी फोटोज़ देख ले, तो उसे यकीन नहीं होगा कि ये वाकई सारा अली खान ही हैं. आज अगर सारा अली खान इतनी फिट और खूबसूरत नज़र आती हैं, तो इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत है. सारा अली खान के खुद को फैट से फिट बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. सारा अली खान ने अपनी डायट पर बहुत कंट्रोल करके और जिम में पसीना बहाकर ऐसी बॉडी पाई है. आज भी सारा अली खान अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देती हैं.
![Sara Ali Khan](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/82466594_786990115155097_5006110553026419871_n-800x800-1.jpg)
सारा अली खान ने वजन घटाने के लिए न सिर्फ बैलेंस्ड डाइट ली, बल्कि इसके लिए उन्होंने फास्ट फूड खाना भी बंद कर दिया है. सारा खुद को फिट रखने के लिए प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स और विटामिन्स से भरपूर चीजों का सेवन करती हैं. डायटिंग के साथ ही सारा जिम में भी जमकर पसीना बहाती हैं. वजन घटाने के लिए सारा लगातार जिम जाती हैं. इसके साथ ही सारा योग और कत्थक डांस भी करती हैं. इतनी मेहनत के बाद ही सारा इतनी स्लिम और फिट हो पाई हैं.
![Sara Ali Khan](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/01/Sara-Ali-Khan-5.jpg)
जहां तक सारा अली खान के बॉलीवुड में करियर की बात है, तो हाल ही में उनकी फिल्म 'कुली नंबर वन' रिलीज हुई है. इस फिल्म में सारा अली खान वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आई हैं. फिल्म में सारा अली खान और वरुण धवन की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया है. इसके अलावा जल्दी ही सारा अली खान फिल्म 'अतरंगी रे' में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सारा बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और धनुष के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
फोटो सौजन्य: फोटोज़ सारा अली खान के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं