Close

पद्मावती के बारे में संजय लीला भंसाली का बड़ा बयान (Sanjay Leela Bhansali Revealed Big Secret Of Padmavati)

सांसें थाम कर पढ़िए. कइयों को ये ख़बर पढ़कर शायद झटका लग जाएगा. जहां रणबीर और दीपिका के करोड़ों फैन्स इस प्रेमी जोड़े को पर्दे पर एक साथ देखने के लिए बेसब्री से पद्मावती के रिलीज़ होने का इंतज़ार पर रहे हैं, उनके लिए एक बुरी ख़बर है. दीपिका जो इस फिल्म रानी पद्मावती की भूमिका निभा रही हैं और रणबीर, जो अल्लाउद्दीन खिजली की भूमिका अदा कर रहे हैं, इन दोनों का इस फिल्म में एक साथ कोई भी सीन नहीं है. इसका खुलासा पद्दावती के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने किया है. Sanjay Leela Bhansali, Big Secret Of Padmavati ग़ौरतलब है कि बीच में ख़बर आ रही थी कि 'पद्मावती' में रानी पद्मावती और अल्लाउद्दीन खिलजी के बीच रोमांटिक ड्रीम सीक्वेंस है. संजय लीला भंसाली ने साफ़ शब्दों में कहा है कि  'दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह द्वारा निभाए गए पात्रों के बीच कोई बातचीत नहीं है.'   उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्डिग से इस बात की घोषणा की है कि रानी पद्मावती और खिलजी के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ है.भंसाली के क़रीबी एक सूत्र ने कहा, 'हम इस बात को साफ़ कर रह रहे हैं कि दीपिका और रणवीर में कोई ड्रीम सीक्वेंस नहीं है. उन्होंने एक दिन भी 'पद्मावती' की शूटिंग साथ नहीं की. हमें नहीं पता कि दोनों के साथ होने की अफवाह किसने शुरू की.' उन्होंने कहा, 'यह अफवाह प्रोजेक्ट के लिए हानिकारक साबित हुई और भंसाली इससे बहुत आहत हुए.' ये भी पढ़ेंः मॉमी मीरा ने शेयर की बिटिया मीशा की Cutest Pic, देखें मीशा के कुछ और पिक्स [amazon_link asins='B07336YSFL,B073CRWFRC,B073W765FT,B01LZA4MOV' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='eef6c7ff-c52d-11e7-8705-89c88f9137df']  

Share this article