Close

100 करोड़ के क्लब में पद्मावत की एंट्री, सोमवार को भी की ज़बर्दस्त कमाई(Sanjay Leela Bhansali Padmaavat enters 100 Crore Club)

संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावत' ने अपने पहले वीकएंड पर 115 करोड़ रु. की शानदार कमाई की है. रविवार को 31 करोड़ रु. बटोरने वाली इस फिल्म ने रिलीज के पहले सोमवार पर भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार, सोमवार को फिल्म के खाते में 15 करोड़ रु. आए है. वीकडे पर 15 करोड़ का बिजनेस बटोरने से साफ है कि फिल्म दर्शकों की नज़रों में खरी उतरी है. इसी के साथ फिल्म की  कुल कमाई 130 करोड़ रु. पहुंच चुकी है. Padmaavat, enters 100 Crore Club 'पद्मावत' राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे 3 बड़े राज्यों में रिलीज नहीं हुई है, बावजूद इसके फिल्म जोरदार कमाई कर रही है. 'पद्मावत' ने पेड प्रिव्यू के जरिए 5 करोड़, गुरुवार को 19 करोड़, शुक्रवार को 32 करोड़, शनिवार को 27 करोड़ और रविवार को 31 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है. फिल्म का ओवसीज कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ रहा है. पहले वीकएंड तक फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 222.50 करोड़ रु. रहा. ये भी पढ़ेंः इस एेक्ट्रेस ने भंसाली को लगाई लताड़, ख़ुद हुईं ट्रोल [amazon_link asins='B0788QFT3M,B0792Z7HGW,B0792YX2CC,B076115VDQ' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='5af59ebf-057c-11e8-ab4e-ad32ed6b7fad']  

Share this article