Close

भंसाली ने पद्मावती में किया बड़ा उलट फेर (Sanjay Leela Bhansali Did Major Change in Padmavati)

जी हां, आपने सही पढ़ा. सुनने में आ रहा है कि अपनी आगामी फिल्म पद्मावती (Padmavati) को लेकर चल रहे विवादों और विरोधों से तंग आकर, फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने  पद्मावती का नाम बदल पद्मावत कर दिया है. एक अच्छी ख़बर यह है कि भंसाली की फिल्म को सीबीएफसी की ओर से ग्रीन सिंग्नल भी मिल गया है. सूत्रों के अनुसार फिल्म को यू/ए ‘U/A’ सर्टिफिकेट  मिला है. बोर्ड ने फिल्म की टीम को कुछ बदलाव करने के संदेश दिए थे, जिसमें फिल्म का शीर्षक बदलने का भी सुझाव था.
 Sanjay Leela Bhansali, Did Major Change in Padmavati
फिल्म का नाम 16 वीं सदी की मशहूर कविता पद्मावत (Padmavat) के नाम पर रख दिया गया है. यह फिल्म उसी कविता से प्रेरित है. राजस्थान में प्रतिबंधित यह फिल्म January 25, 2018 होने लगी है, हालांकि प्रोड्यूसर की ओर से इसकी आधिकाधिक पुष्टि होना बाकी है. 
ये भी पढ़ेंः मां बेबो और मासी लोलो से भी क्यूट है तैमूर का निक नेम  [amazon_link asins='B078WXJRT7,B06XNXDKFJ,B06XNZ47MD,B071R2YMYD' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='8ddebe60-f757-11e7-b906-edf1a1707bb6']

Share this article