आज मदर्स डे हैं. मदर्स के अवसर पर सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपनी मदर की फोटो और मां के लिए अपनी फीलिंग्स को शेयर कर रहे हैं. इस लिस्ट में संजय दत्त, टाइगर श्रॉफ, सोहा अली खान, बाबिल, शिल्पा शेट्टी और रश्मिका मन्दाना का नाम शामिल है.
संजय दत्त
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/05/Screenshot_20240512_122636-550x800.jpg)
वेटरन एक्टर संजय दत्त अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मां और लेजेंडरी एक्ट्रेस नर्गिस दत्त की बेहद खूबसूरत मोनोक्रोमैटिक फोटो शेयर की है, साथ में एक्टर ने अपनी मां के लिए दिल को छू लेने वाला प्यारा नोट भी लिखते हुए सभी महिलाओं को मदर्स डे विश किया है.
बाबिल
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/05/Screenshot_20240512_123219-800x510.jpg)
दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने भी अपने माता पिता की फोटोज की सीरीज शेयर की है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/05/Screenshot_20240512_123222-800x521.jpg)
बाबिल ने भी अपनी मां के लिए अपनी फीलिंग्स को शेयर करते हुए लिखा है अगर सूतापा सिकदर नही होती तो कोई बाबिल भी नहीं होता. इसलिए हर दिन मदर्स डे है.
टाइगर श्रॉफ
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/05/Screenshot_20240512_123351-800x793.jpg)
टाइगर श्रॉफ ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी और अपनी मदर की हैप्पी फोटो शेयर की है. इस मोनोक्रोमैटिक फोटो में मां-बेटे की जोड़ी एक दूसरे पर अपना प्यार लुटाती हुई दिखाई दे रही है.
भूमि पेडेनेकर
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/05/Screenshot_20240512_124017-800x433.jpg)
एक्ट्रेस भूमि पेडेनेकर ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में हैप्पी मदर्स डे लिखते हुए अपनी और अपनी मम्मी की पहले और बाद की तस्वीरें शेयर की हैं.
अरबाज खान
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/05/Screenshot_20240512_124252-1-563x800.jpg)
अरबाज खान ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में अपनी अम्मी के साथ वाली क्यूट सी सेल्फी शेयर करते हुए सिर्फ मां लिखा है.
सोहा अली खान
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/05/Screenshot_20240512_125106-708x800.jpg)
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/05/Screenshot_20240512_125108-800x783.jpg)
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/05/Screenshot_20240512_125114-708x800.jpg)
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/05/Screenshot_20240512_125118-732x800.jpg)
एक्ट्रेस सोहा अली ने भी सोशल मीडिया पर अपनी अम्मी और लेजेंडरी एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर, अपनी और अपनीबेती इनाया खेमू की खुबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
काजोल
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/05/Screenshot_20240512_131121-658x800.jpg)
सुनील शेट्टी
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/05/Screenshot_20240512_131143-628x800.jpg)
रश्मिका मंदाना
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/05/Screenshot_20240512_130012-416x800.jpg)
आनंद आहूजा
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/05/Screenshot_20240512_130530-657x800.jpg)
शिल्पा शेट्टी
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/05/Screenshot_20240512_130206-646x800.jpg)