जानी मानी सेलिब्रिटी और बिग बॉस 6 की कंटेस्टेंट सना खान (Sana Khan) हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं. सना खान ने 5 जनवरी, 2025 को अपने दूसरे बेटे को जन्म (Sana Khan's second baby boy) दिया था और अब बेटे के जन्म के 18 दिनों बाद उन्होंने बेटे का नाम अपने फैंस के साथ शेयर किया है. सना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर के बताया है कि उन्होंने अपने सेकंड न्यूबॉर्न बेबी का क्या नाम रखा है.
सना और उनके पति अनस सैय्यद को पहले से भी एक बेटा था, जिसका नाम कपल ने तारिक जमील रखा है. पहले बच्चे के जन्म के ठीक नौ महीने बाद सना की दूसरी प्रेग्नेंसी हुई और प्रेग्नेंसी के थर्ड ट्राइमेस्टर के दौरान उन्होंने प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की थी. इसके बाद अपने व्लॉग में, सना ने अपने बच्चे के नामकरण के बारे में बात की थी. अनस ने खुलासा किया था कि अगर लड़की हुई तो वो F, Z या K से नाम रखेंगे. अगर उनका लड़का हुआ तो T, K या M से नाम होगा.
अब चूंकि 5 जनवरी को सना और उनके पति अनस सैय्यद (Anas Saiyad) ने खुशी-खुशी अपने दूसरे बेटे को वेलकम किया है तो उसके जन्म के 18 दिन बाद अब उन्होंने बेटे का नाम अनाउंस (Sana Khan Second Son Name) किया है. हालांकि व्लॉग में किए गए जिक्र के मुताबिक उन्होंने अपने बेटे का नाम T, K या M अल्फाबेट से नहीं रखा है. उन्होंने बेटे का नाम रखा है सैयद हसन जमील (Saiyad Hasan Jamil).
सना ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है और बेहद यूनिक तरीके से बेटे का नाम अनाउंस किया है. वीडियो में लिखा है, "ओ अल्लाह, सारी तारीफें, दुआएं और कृपा आपकी ही हैं. हमें अपने बेटों के साथ रहम करने या इन्साफ करने की हिदायत दें और उन्हें अपने नेक बंदों में रखना. अल्लाह उन्हें सेहत, खुशहाली और बरकत से भरी ज़िंदगी से. हमने अपने प्रिंस का नाम सैय्यद हसन जमील रखा है."
बता दें कि सना खान बिग बॉस 6 में आई थी. इसके अलावा वह हल्ला बोल, जय हो, वजह तुम हो जैसी कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. बिग बॉस 6 के अलावा सना ने झलक दिखला जा 7, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 6 जैसे कई रियलिटी शो में भी काम किया है. इसके बाद सना खान 2020 में अचानक ग्लैमर इंडस्ट्री को गुडबाय कह दिया था और मुफ्ती अनस सैयद ने 21 नवंबर 2020 को सूरत में शादी कर ली.