Close

फ्लाइट में एक साथ नजर आई सलमान खान की फैमिली, सोहेल ने दिखाया सबका चेहरा, वीडियो देख फैन्स बोले- ‘लगता है भाई ने पूरी प्लेन ही खरीद ली…’ (Salman Khan’s Family Seen Together in Flight, Sohail Showed Everyone’s Face, Fans Said After Watching Video – ‘Looks Like Brother Has Bought The Entire Plane…’)

बॉलीवुड के दबंग और मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान (Salman Khan) ने 27 दिसंबर को अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी कई खूबसूरत झलकियां भी सामने आईं. सल्लू मियां के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए उनकी फैमिली और कुछ करीबी दोस्त एक साथ फ्लाइट में सफर करके जामनगर (Jamnagar) के लिए निकले. बर्थडे सेलिब्रेशन (Birthday Celebration) के लिए निकली सलमान खान की फैमिली का प्लेन वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर की फैमिली के कई लोग एक साथ सफर कर रहे हैं और उसमें घर के छोटे बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में बकायदा सोहेल खान ने सबका चेहरा दिखाया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्लेन के अंदर के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सलमान खान की फैमिली के कई लोग एक साथ ट्रैवल कर रहे हैं. प्लेन में घर के बच्चे, बड़े और बुजुर्ग एक साथ नजर आ रहे हैं, लेकिन यहां सलीम खान, सलमान खान और अरबाज खान नजर नहीं आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग कह रहे हैं कि लगता है भाई ने पूरी प्लेन ही खरीद ली... यह भी पढ़ें: ‘मुझे इस आदमी से प्यार था…’ जब सलमान खान पर फिदा हुईं सुष्मिता सेन, उनके पोस्टर खरीदने के लिए खर्च कर देती थीं अपनी सारी पॉकेट मनी (‘I Was in Love With This Man…’ When Sushmita Sen Was Infatuated With Salman Khan, She Used to Spend all Her Pocket Money to Buy His Posters)

वीडियो में सबसे पहले सलमान खान की मां सलमा खान और दूसरी तरफ हेलन बैठी हुई नजर आ रही हैं. सफर में सलमान खान की दोनों बहनें अर्पिता और अलवीरा अपनी पूरी फैमिली के साथ दिख रही हैं. इसके अलावा निर्वाण और अरहान के साथ घर के सभी बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में आगे रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के साथ उनके दोनों बच्चे भी नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी दिखाई दे रही हैं. पूरे वीडियो में सलमान खान की फैमिली के कई मेंबर्स दिख रहे हैं, लेकिन खुद भाईजान कहीं नजर नहीं आ रहे हैं.

इस वीडियो को देख कई लोग हैरान हो रहे हैं और यही सवाल कर रहे हैं कि सलमान खान कहां हैं? कुछ ने मजाकिया अंदाज में कमेंट सेक्शन में लिखा है- 'भाईजान कहीं प्लेन तो नहीं उड़ा रहे.' वहीं एक यूजर ने लिखा है- 'लगता है भाई ने पूरी प्लेन ही खरीद ली', जबकि एक अन्य ने लिखा है- 'कब्जा कर रखा है खान फैमिली ने पूरे प्लेन में'. उधर, एक यूजर ने लिखा है- 'भाई के लिए पूरी रील देख ली, कहां हैं भाई?' यह भी पढ़ें: जब सलमान ने बोन मैरो डोनेट कर बचाई थी छोटी सी बच्ची की जान, बन गए थे पहले भारतीय डोनर, दिल जीत लेगा भाईजान की दरियादिली का ये किस्सा (When Salman Khan donated bone marrow to save a little girl’s life, became first Indian donar, this story of Bhaijaan’s generosity will win hearts)

गौरतलब है कि सलमान खान के इस बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए उनकी पूरी फैमिली चार्टर्ड प्लेन से जामनगर पहुंची. अंबानी परिवार ने गुजरात के जामनगर में सलमान के बर्थडे के लिए खास इंतजाम किया था. विशाल एस्टेट में आयोजित इस शाम के लिए भव्य सजावट की गई थी, जहां देर रात तक सलमान खान का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया. बताया जा रहा है कि सिक्योरिटी वजहों से ही सलमान ने अपना बर्थडे परिवार के साथ जामनगर में मनाने का फैसला किया.

Share this article